HealthUttarakhand

( हेल्थ बुलेटिन ) उपचार से ठीक 4887,नये कोरोना संक्रमित 5541

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिए
वाट्सएप करें 8077062107

देहरादून : राज्य में कोविड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रदेश वासियों

के हित में सरकार ने 18 मई तक प्रथम फेज में

संपूर्ण राज्य में सख्त कोविड कर्फ्यू लागू कर दिया है।

उत्तराखंड हेल्थ डिपार्टमेंट ने आज स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है।

जिसके प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं :–

अब तक ठीक हुए कोरोना संक्रमितों की संख्या है =16652

पिछले 24 घंटे में ठीक हुये कोरोना संक्रमितों की संख्या =4887

लैब जांच में पिछले 24 घंटे में नये कोरोना संक्रमित = 5541

 कोरोना की रिकवरी = 66.66 % 

एक्टिव केस की संख्या = 74480

आज अल्मोड़ा से 87,

बागेश्वर से 96,

चमोली से 210,

चम्पावत से 228 ,

देहरादून से 1857 ,

हरिद्वार से 591,

नैनीताल से 517,

पौड़ी-गढ़वाल से 335,

पिथौरागढ़ से 103,

रुद्रप्रयाग से 158,

टिहरी गढ़वाल से 271 ,

उधम सिंह नगर से 717

और उत्तरकाशी से 371 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

पुरे प्रदेश में वर्तमान में कन्टेनमेंट जोन =416

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 168 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!