
ईमानदार,निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव पाये गए व्यक्तियों का
कुल आंकड़ा आज 70 पहुंच गया है।
उत्तराखंड राज्य में अब तक कोरोना के 46 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अब राज्य में कोरोना के 23 एक्टिव मामले हैं,जो उपचाररत हैं।
स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून की
एक महिला का Covid-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय यह महिला
देहरादून के रायपुर की रहने वाली है।
इस महिला का जब सैंपल लिया गया तो उसकी जांच दून मेडिकल कॉलेज में
की गयी जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है।
यह महिला हाल ही में दिल्ली से अपना ईलाज करवा कर देहरादून लौटी है।