
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के एक गांव से चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
डोईवाला कोतवाली के प्रेस नोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार
डोईवाला के धर्मूचक गांव के सुभाषपाल पुत्र चमेला सिंह ने
अपने घर के बाहर से उनके महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी होने की तहरीर कोतवाली में दी।

पुलिस टीम ने जब अपने मुखबिरों का जाल बिछाया
तो चोरी के ट्रैक्टर सहित टिहरी जिले की
कुमाल्डा पुलिस चौकी से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के गंगोह
अंतर्गत सुखेड़ी गांव के रहने वाले और वर्तमान में
डोईवाला की केशवपुरी में रहने वाले सचिन सैनी
ने बताया कि वो सेटरिंग का काम करता है।
कुछ बड़ा काम करने के लालच में अन्य साथियों
के साथ ट्रैक्टर चोरी करने की योजना बनायी।
और ऐसे किया ट्रेक्टर चोरी :—
पुलिस को सचिन ने बताया कि करीब 4 दिन पहले
डोईवाला के आगे धर्मुचक रोड पर रैकी करी
धर्मुचक में एक मकान के बाहर हमें एक ट्रेक्टर बुग्गी सहित दिखाई दिया।
हमने उसकी दो बार रैकी की वह ट्रेक्टर बुग्गी सहित वहीं खडा मिला
फिर हम पांचों लोगों ने मिलकर दिनांक 24.02.2021 की
रात्रि करीब 12:30 बजे उस घर पर पहुंचकर ट्रेक्टर से बुग्गी को अलग किया।
धक्का मारकर थोडा आगे ले जाकर ट्रेक्टर स्टार्ट किया
तनवीर ने ट्रेक्टर चलाया ,बलराम उसके साथ ट्रेक्टर पर बैठ गया।
मैं रामबीर व राहुल, राहुल की मोटर साईकिल UA07P-9234
पर बैठकर उनके पीछे-पीछे देखते हुए दुधली रोड से होते हुए
रिस्पना पुल से होते हुए गोरखपुर फाटक होते हुए रायपुर रोड पहुंचे
वहां पर ट्रेक्टर खडा किया कुछ देर वहां पर रूके उसके बाद
हमने योजना बनाई कि ट्रेक्टर को लेकर रायपुर रोड से
कुमाल्डा होते हुए टिहरी गढवाल में प्रवेश करने के बाद
ट्रेक्टर को जंगल में कहीं छुपा देंगे,फिर टैक्टर को कहीं बेच देंगे
इसके बाद हम लोग इसी प्रकार आगे जा रहे थे कि
कुमाल्डा चौकी पर चैकिंग के दौरान हम लोग ट्रेक्टर सहित पकडे गये।
पुलिस टीम
*********
1. अनुज कुमार पुलिस उपाधीक्षक सदर
2. SSI महावीर सिंह रावत कोतवाली डोईवाला
3. SI कमलेश प्रसाद गौड कोतवाली डोईवाला
4. SI विपन कुमार जनपद टिहरी गढवाल चौकी कुमाल्डा
5. SI राजेन्द्र सिंह रावत (विवेचक) कोतवाली डोईवाला
6. कानि0 232 देवेन्द्र सिंह कोतवाली डोईवाला
7. कानि0 109 रविन्द्र टम्टा कोतवाली डोईवाला
8. कानि0 1नापु मनोहर सिंह चौकी कुमाल्डा टिहरी गढवाल
9. कानि0 122 नापु कुलदीप बगासी चौकी कुमाल्डा टिहरी गढवाल
10. कानि0 232 शूरवीर सिंह नेगी चौकी कुमाल्डा टिहरी गढवाल
11. कानि0 1686 अमित कुमार कोतवाली डोईवाला
12. कानि0 1685 विजय कुमार कोतवाली डोईवाला
गिरफ्तार आरोपी
*************
1. तनवीर सिंह ,29 वर्ष, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश
2. बलराम सिंह ,उम्र 21 वर्ष, शाहजहांपुर
3. राहुल कुमार,उम्र 22 वर्ष ,थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
4. रामवीर,उम्र 25 वर्ष ,शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
5. सचिन सैनी,उम्र 23 वर्ष,गंगोह जिला सहारनपुर