( ऋषिकेश से प्रतिभा की रिपोर्ट )
ऋषिकेश : आज शाम ऋषिकेश के हाट बाजार में जूते की दुकान लगाने वाले व्यापारी को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी जिससे दूकानदार की मौके पर ही मौत हो गयी है।
ऋषिकेश के आईडीपीएल हाट बाजार में जूते की दुकान लगाने वाले रिंकू नाम के स्थानीय व्यापारी पर अज्ञात हमलावर ने गोली की बौछार कर दी।
यह घटना शाम लगभग 7:30 बजे घटी।
हमलावर ने सीधे रवि उर्फ़ रिंकू के सिर में गोली मारी जिससे उसका भेजा बाहर आ गया।
रिंकू एक छोटा व्यापारी है जो जूते बेचकर अपना गुजर-बसर करता है।
रवि उर्फ़ रिंकू पुत्र सूरज ऋषिकेश के श्यामपुर अंतर्गत मंशा देवी का रहने वाला है।
गोली लगते ही रिंकू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
गोली लगते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एम्स में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि गोली सिर के आगे से होकर पिछले हिस्से से होते हुए पार हो गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारे ने आज हत्या से पहले मृतक रिंकू के घर जाकर झगड़ा भी किया था।
युवक के साथ हाट पर उसके मौसा सीताराम पुत्र कल्लू भी मौजूद थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर मृतक व्यापारी के पिता के द्वारा हत्यारे को मौके से गोली मारकर भागते हुए देखा गया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल से फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है जिसकी विस्तृत जांच और छानबीन की जा रही है।
ऋषिकेश में हो रही आपराधिक वारदात को लेकर सोशल मीडिया में भी स्थानीय लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
कुछ दिनों पूर्व 19 मई को ऋषिकेश के एक ज्वैलर को भी अज्ञात अपराधी के द्वारा गोली मारकर रुपियों से भरा बैग लूट लिया गया था।
दो हफ्ते से भी कम समय में गोली मारने की इन घटनाओं से ऋषिकेश की जनता में भय का माहौल है।
कल ही ऋषिकेश के मेयर अनीता ममगाईं के द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ मीटिंग कर ज्वैलर गोलीकांड के जल्द खुलासे की मांग की गयी थी।