जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ स्वागत,बाबा केदार के दर्शन को हुये रवाना
देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ के दो दिवसीय दौरे पर आज देहरादून विमानपत्तन पहुंचे जहां से वो केदारनाथ के लिए रवाना हुए।
पिछले पांच वर्ष में केदारनाथ का मोदी का यह पांचवा दौरा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8:25 बजे पर वायुसेना के विशेष विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत राज्यपाल बेबी रानी मौर्या और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।
स्वागत और सम्मान के इस क्रम के बाद प्रधानमंत्री 20 मिनट बाद लगभग 8:45 बजे Mi-17 हेलीकॉप्टर के द्वारा केदारनाथ के लिए रवाना हुये।
प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी प्रधानमंत्री के साथ रवाना हुए जो उन्हें विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी देंगें।
लगभग 40 मिनट के हवाई सफर के बाद प्रधानमंत्री बाबा केदारनाथ धाम पहुंचें।
बाबा केदार के दर्शन के साथ ही प्रधानमंत्री वहां चल रहे विकास कार्यों का 50 मिनट तक स्थलीय निरीक्षण करेंगें।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार इन योजनाओं से पीएम को अवगत करायेंगें।
जिसके बाद 30 मिनट तक निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी।
केदारनाथ में एक मिनी प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (MINI PMO) बनाया गया है जिसमें वो रेस्ट करेंगें।
इसके बाद 12700 फीट की ऊंचाई पर स्थित ध्यान गुफा में मोदी ध्यान लगायेंगें।
कल सुबह एक बार फिर बाबा केदार के पूजा-अर्चना,दर्शन के बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगें जहां पूजा के बाद वो जॉलीग्रांट एयरपोर्ट वापस आकर दिल्ली के लिए रवाना होंगें।