DehradunPoliticsUttarakhand

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे डोईवाला कैंप ऑफिस,बोले “जनता से दुरी होगी कम”

 

आप वीडियो देखिएगा :—–

(डोईवाला से आशीष चौहान की रिपोर्ट )

देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज डोईवाला स्थित अपने कैंप कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करी।

बीते दिनों डोईवाला में मुख्यमंत्री का कैंप ऑफिस खोला गया था।

मिटेगी दूरी,बनेगा संवाद —

चीफ मिनिस्टर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीएम होने की वजह से उनके पास समय का अभाव रहता है।

यह कैंप ऑफिस खुलने के कारण डोईवाला की आम जनता से उनकी दूरी कम होगी और एक बेहतर संवाद कायम हो पायेगा।

आज पहली दफा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा की जनता की सुविधा के लिए खोले गए कार्यालय में पहुंचकर सीधे जनता से संवाद कायम करने की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पहले डोईवाला की जनता को अपनी समस्या के निराकरण के लिए देहरादून की दौड़ लगनी पड़ती थी लेकिन अब इस कार्यालय के माध्यम से उनकी दौड़-धूप बच जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे विशेषाधिकारी और जनसम्पर्क अधिकारी यहां कार्यालय में नियमित रूप से बैठगें जिनके माध्यम से मेरे द्वारा जनसमस्याओ का समाधान किया जायेगा।

वह खुद भी प्रयास करेंगे की समय-समय पर इस कार्यालय में पहुंचकर जनता की समस्याओं का समाधान करें। 

फिल्म सिटी और पब्लिक पार्क :—–

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रानीपोखरी में फिल्म सिटी स्थापित किये जाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिसके लिए कम से कम 30 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी।

उन्होंने कहा कि डोईवाला में आबादि बढ़ने के साथ ही योग,वेलनेस,पब्लिक पार्क आदि की आवश्यकता महसूस की जा रही है।जिसके प्रति सरकार का पूरा ध्यान है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार,मंडल अध्यक्ष श्रवण प्रधान,मनवर नेगी,मंडल महामंत्री संजीव लोधी,सागर मनवाल ,लच्छीराम लोधी,नगीना रानी,सत्येंद्र चौधरी,करण बोहरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!