CrimeExclusive

ब्रेकिंग खबर :डोईवाला की हाईस्कूल की नाबालिग छात्रा से बलात्कार का आरोप

देहरादून :डोईवाला कोतवाली में आज हाईस्कूल की एक छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा रेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छात्रा बुधवार की शाम 5 बजे डोईवाला हरिद्वार रोड स्थित गोवर्धन मंदिर के नजदीक एक कंप्यूटर संस्थान में अपनी क्लास के लिए गयी थी , वापस 6:30 बजे रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुरुद्वारा रोड से पैदल अपने घर प्रेम नगर जा रही थी कि स्कूटी पर सवार दो युवकों ने युवती को पीछे से पकड़ लिया उसका मुंह दबाकर स्कूटी में बिठा लिया और चांदमारी ले गए जहां पर दो युवकों ने बस में बलात्कार किया ।

क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारे रोड पर नाबालिग लड़की पैदल जा रही थी ,को दो युवक स्कूटी से आए और युवती से छेड़छाड़ करने लगे युवती के विरोध करने पर युवकों ने कपड़े से उसका मुंह दबा कर बेहोश कर दिया जिसके बाद स्कूटी में बैठा कर चांदमारी ले गए युवती के साथ दो युवकों ने बस में बलात्कार किया

परिजनों ने अजय सिंह निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर जोकि चांदमारी निवासी महाराजा ट्रैवल्स की स्कूल की बस चलाता था के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 

डर से सहमी लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची परिजनों ने लड़की से पूछताछ करी लेकिन युवती ने कुछ नहीं बताया वीरवार को दोपहर में युवती की माता ने पूछताछ की जिस पर युवती ने घटना की जानकारी दी

आज वीरवार को देर शाम परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया

युवती ने परिजनों को बताया मुझे धमकी दी गयी थी कि अगर तुमने कहीं किसी को कुछ बताया तो हम तुम्हें जान से मार देंगे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!