DehradunUttarakhand

डोईवाला में सफाई कर्मचारियों ने निकाला “मशाल जुलूस”

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ बैनर तले आज सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डोईवाला में एक मशाल जुलूस निकाला कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की है उनका कहना था कि लगातार अपनी मांगों के प्रति आवाज उठाने के बाद भी सरकार टस से मस नही हो रही है

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के बैनर तले आज डोईवाला में एक मशाल जुलूस निकाला गया

आंदोलनकारियों का कहना था कि पूरे उत्तराखंड में 01 जनवरी 2024 से रैलियों द्वारा विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी व SDM के माध्यम से लगातार ज्ञापन प्रेषित कर रहे है।

जिनमें हमारे द्वारा अनिश्चित कालीन आंदोलन व सफाई व्यवस्था ठप्प किये जाने की बात भी कही गयी है

क्या हैं मांगें

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के डोईवाला शाखा प्रभारी राजेश मंचल ने कहा कि

► शासन ठेकेदारी प्रथा बंद करने

► डॉ ललित मोहन रयाल् कमेटी की सिफारिश लागु करने

► सामूहिक बीमा,

►पदोन्नति

► मृतक आश्रित मामलों व

► कर्मचारी हितों के अन्य बिंदुओं पर ठोस निर्णय ले

ये लगाये नारे

मशाल जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारी सफाई कर्मचारियों ने हाथों में “धामी सरकार-मुर्दाबाद” ,“ठेकेदारी प्रथा-बंद करों” आदि तख्तियां थामी हुई थी

प्रदर्शन के दौरान वह “सफाई मजदुर एकता जिंदाबाद”, “चाहे जो भी हो मजबूरी-हमारी मांगें करो पूरी” आदि नारे लगा रहे थे

सरकार पर है वादाखिलाफी का आरोप

राजेश मचल ने बताया कि 14 दिसंबर 2023 को देहरादून में जिलाधिकारी को हमने पहला ज्ञापन दिया था

तत्पश्चात डोईवाला SDM को भी अपनी मांगो से अवगत किया,

इसके बाद नगर आयुक्त को भी लिखित मांग पत्र दिया

जिसके फलस्वरूप शहरी विकास बिभाग ने 29/12/2023 को निदेशालय में बैठक बुला ली,जिसमें निदेशक शहरी विकास ने आश्वासन दिया कि 12 जनवरी तक शासन में बैठक कर सकारात्मक निर्णय ले लिया जायेगा।

परन्तु 12 जनवरी 2024 तक सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया

सरकार के द्वारा कर्मचारी संघ द्वारा दी गई चेतावनी को नजर अंदाज किया गया

आगे की लड़ाई तेज करने का निर्णय

शाखा प्रभारी राजेश मचल ने बताया जैसा कि कर्मचारी संघ ने चेतावनी दि थी अगर 12 जनवरी 2024 तक कोई फैसला नहीं आया तो 15 जनवरी 2024 को समस्त कर्मचारी सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष सामूहिक गिरफ्तारी देंगे

जब तक लिखित आदेश नियमतीकरण का नही मिलेगा

तब तक हम उठने वाले नही चाहे दो दिन लगे या हफ्ता।

सरकार को जगाने को निकाला मशाल जुलूस

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ अपनी मांगों पर अडिग है

जिस कारण गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए आज डोईवाला में मशाल जुलुस निकाला जा रहा है

मशाल जुलुस नगर पालिका परिषद से शुरू कर डोईवाला चौक होते हुए बस्ती रोड पहुंचकर वापस होते हुए नगर पालिका में ही समाप्त किया गया

ये रहे मशाल जुलूस में शामिल

इस मौक पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा डोईवाला के शाखा प्रभारी राजेश मंचल, शाखा सरक्षक सुरेंद्र मंचल, अध्यक्ष राजू लॉट, कार्यकारी अध्यक्ष बीरु गोडियाल,महासचिव रोहित ढिंगिया उपाध्यक्ष बिजेन्दर बागड़ी ,सोमा देवी चंद्रपाल, शिवा अनीला कुमार,सूरज अंकित,सविता, सुरेखा,रानी,नीशू, आशा,बीरु,नरेश,रमेश,विकास,सौरभ,सचिन, देवांशु,विकास,रीना,अंजना आदि मौजूद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!