नॉन स्टॉप 1 घंटा स्केटिंग कर होली एंजल स्कूल,डोईवाला के छात्र ने बनाया नया कीर्तिमान

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajnish Pratap Singh ‘Tez’
देहरादून : देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डोईवाला के माजरी ग्रांट स्थित होली एंजल सीनियर सेकेंडरीस्कूल के छात्र ने कीर्तिमान बनाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में हाथ में राष्ट्र ध्वज थामे,राष्ट्र को सैल्यूट करते हुए 1 घंटे तक नॉन स्टॉप स्केटिंग की परफॉर्मेंस आयोजित की गई.
ऑल इंडिया स्केटिंग कोचेस के द्वारा देशभर के विभिन्न स्थानों पर 2100 स्टूडेंट्स के द्वारा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट आयोजित किया गया.
स्केटिंग कोच राजेश विक्टर के मार्गदर्शन में मल्टी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के द्वारा भारतीय देशभक्ति और पारंपरिक वेशभूषा में स्टूडेंट के द्वारा 1 घंटे तक नॉनस्टॉप स्केटिंग की गई इस दौरान स्टूडेंट्स ने अपने हाथों में राष्ट्रध्वज ,तिरंगा थामा हुआ था.
इस इवेंट के द्वारा एक नया विश्व कीर्तिमान यानि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है.
होली एंजल स्कूल के डायरेक्टर डॉ आकाश कुसुम बछेती ने जानकारी देते हुए बताया कि देश भर के 20 शहरों में 15 अगस्त 2022 को इस इवेंट को आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड से माजरी ग्रांट के होली एंजल स्कूल के छात्र आयुष कुमार ने इसमें प्रतिभाग किया.
डॉ आकाश कुसुम बछेती ने बताया कि होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र आयुष कुमार ने एक घंटा नॉन स्टॉप स्केटिंग करके नया कीर्तिमान बनाया है उन्हें संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया है.
स्टूडेंट आयुष कुमार की सफलता की सराहना कोच ध्रुव विक्टर व राजेश विक्टर के द्वारा की गई है इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ आकाश कुसुम बछेती, प्रिंसिपल जॉन डेविड नंदा ने छात्र को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.