32 लाख कुंटल पेराई और 10.30 % रिकवरी लक्ष्य के साथ डोईवाला सुगर कंपनी का पेराई सत्र शुरू

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
पेराई सत्र के साथ ही विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन
डोईवाला सुगर कंपनी लिमिटेड के वर्ष 2022-23 पेराई सत्र का शुभारंभ गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा, काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,विधायक डोईवाला ब्रज भूषण गैरोला की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ.
इस दौरान चीनी मिल परिसर में नवनिर्मित कृषक विश्राम गृह ,केन यार्ड, कैंटीन, स्वच्छ पेयजल व शौचालय इत्यादि का उद्घाटन भी किया गया इस अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री द्वारा सभी किसानों, व्यापारियों,क्षेत्रीय जनता और कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई.
प्रदर्शनकारी किसानों को लिया हिरासत में
गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंटल किये जाने और मोबाइल फोन पर शार्ट मेसेजिंग सर्विस के माध्यम की बजाय पूर्व की भांति कागजी हार्ड कॉपी में गन्ने की पर्ची दिये जाने की प्रमुख मांग पर एक दिन पहले से सुगर मिल गेट पर धरना दे रहे किसानों को कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया जिन्हे बाद में छोड़ दिया गया.
इस विषय पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड ने हमेशा उत्तर-प्रदेश के गन्ना मूल्य घोषित किये जाने के बाद ही अपना मूल्य घोषित किया है सरकार डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है. इसलिए शार्ट मेसेजिंग सर्विस के माध्यम से गन्ना पर्ची की सूचना के फैसले को सरकार वापस नही लेगी.
उनके इस उत्तर के संदर्भ में किसान नेता उमेद बोरा के कहना है कि सरकार पहले अपने गन्ना तोल कांटों सहित विभाग में विभिन्न स्तर का डिजिटलीकरण करे तब इसे किसानों पर लागू करे.
प्रदर्शनकारियों में किसान नेता दलजीत सिंह,उमेद बोरा,सुरेंद्र सिंह खालसा,ताजेन्द्र सिंह ताज,इंद्रजीत सिंह आदि किसान शामिल रहे.
पहली बुग्गी-ट्राली लाने पर इनाम और सम्मान
सुगर मिल डोईवाला में सबसे पहली ट्रैक्टर-बुग्गी लाने वाले किसान वेद प्रकाश पुत्र श्यामलाल निवासी कुड़कावाला और द्वितीय तथा प्रथम गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली लाने वाले किसान ओमप्रकाश कांबोज पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी बुल्लावाला को सम्मान स्वरूप पारितोषिक और कंबल भेंट किया गया.
वर्षों पुरानी मांगे हुई पूरी
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों के द्वारा सुगर मिल डोईवाला में गन्ना कृषकों के लिए विश्राम गृह ,स्वच्छ पेयजल, शौचालय ,कैंटीन और केन यार्ड को पक्का करने की मांग की जा रही थी. सुगर मिल के द्वारा इस साल अपने संसाधनों से निर्माण कार्य करवाकर इन मांगों को पूर्ण किया गया है.
क्षेत्रीय जनता की रीढ़ है सुगर मिल
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सुगर मिल द्वारा सरकार के सहयोग से पेराई सत्र में आपूर्ति पूर्ण गन्ने का मूल्य भुगतान दिया गया है.
काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि डोईवाला शुगर कंपनी इस क्षेत्र की जनता की आर्थिकी का मुख्य साधन है जिस कारण इस बिल की उन्नति में ही कर्मचारियों कृषक हो और व्यापारियों का हित निहित है.
सुगर मिल में अधिशासी निदेशक द्वारा लगभग 2 माह में करवाए गए विकास कार्यों की सभी के द्वारा सराहना करते हुए कहा गया है कि यह सुगर मिल क्षेत्रीय जनता की रीढ़ है जिसकी उन्नति के लिए कर्मचारियों कृषि को और व्यापारियों को मिलजुल कर सुगर मिल के हित में कार्य करना चाहिए.
ताजे और उन्नत शील गन्ने से बढ़ेगी चीनी रिकवरी
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि गन्ने की उन्नत शील एवं अधिकतम चीनी परता वाली प्रजाति को उगाने के लिए चीनी मिल एवं गन्ना समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
इसके साथ ही सभी किसानों से साफ-सुथरा ,जड़-पत्ती रहित ताजे गन्ने की आपूर्ति करने की अपील करते हुए कहा कि इससे चीनी परता में अधिकतम बढ़ोतरी संभव हो सकेगी तथा कृषकों का हित भी सुरक्षित रह सकेगा.
32 लाख कुंटल गन्ने की मांग और आपूर्ति
मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र के लिए चीनी मिल की पेराई क्षमता 2500 टीसीडी के अनुरूप लगभग 3200000 कुंतल गन्ने की आवश्यकता होगी वर्तमान पेराई सत्र के लिए चीनी मिल के सभी सुरक्षित क्षेत्र से लगभग 3200000 कुंतल गन्ना उपलब्ध होने का अनुमान है.
चीनी मिल का संपूर्ण सुरक्षित क्षेत्र में शीघ्र प्रजाति का गन्ना क्षेत्रफल पिछले 3 सालों में लगभग 93% से अधिक हो गया है.
जिसके अंतर्गत शीघ्र पकने वाली उन्नतशील गन्ना प्रजातियों की बुवाई को अधिक से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य है चीनी मिल क्षेत्र में भी बदलाव कार्यक्रम के अंतर्गत शीघ्र पकने वाली प्रजातियों का गन्ना क्षेत्रफल जो पिछले वर्ष देहरादून जनपद में काफी कम था इस वर्ष 2022 से इसमें 90.53% हो गया है.
निःशुल्क दिये जा रहे पावर स्प्रेयर और ट्रेंच ओपनर
प्रति हेक्टेयर गन्ना उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से युवकों को खेती की गहरी जुताई के लिए एमवी प्लाऊ एवं ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई के लिए ट्रेंच ओपनर निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
गन्ने में लगने वाले कीटों की रोकथाम के लिए कीटनाशकों का स्प्रे कराए जाने के लिए 2 पावर स्प्रेयर निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
चीनी मिल में मृदा परीक्षण लैब स्थापित की गई है जिसमें गन्ना बीज की उन्नतशील प्रजातियों के लिए मुख्य पोषक तत्व एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की मृदा में उपलब्धता की जानकारी किसानों को विभागीय प्रारूप पर दी जाती है संतुलित उर्वरक प्रयोग करने से गन्ने में चीनी की प्रतिशत मात्रा को बढ़ाया जाता है.
ये हैं गन्ना क्रय केंद्र
डोईवाला चीनी मिल को डोईवाला गन्ना समिति के पांच क्रय केंद्र, देहरादून गन्ना समिति के 20 ,रुड़की गन्ना समिति के 19 ,ज्वालापुर गन्ना समिति के 6 क्रय केंद्र ,लक्सर गन्ना समिति का एक क्रय केंद्र तथा पावटा के दो क्रय केंद्र एवं गेट एरिया से मांग अनुसार गड्ढा प्राप्त होगा वर्तमान पेराई सत्र 2022 23 में लगभग 3200000 कुंतल गन्ना प्राप्त कर 10.50% चीनी पड़ता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा व प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक ब्रज भूषण गैरोला, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा ,भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ,दिनेश चौहान ,चेयरमैन, ईश्वर चंद्र पाल ,ताहिर अली, गौरव मल्होत्रा, संतोष चौहान, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश काम्बोज, आनंद खड़का ,ईश्वर चंद्र अग्रवाल ,विजय पांडे, महाप्रबंधक ,राकेश कुमार शर्मा ,मुख्य अभियंता पीके पांडे ,चीफ केमिस्ट,ऐ के पाल ,उप रसायनज्ञ ,सर्वजीत सिंह ,मुख्य लेखाकार ,आशुतोष अग्निहोत्री ,अमरजीत सिंह, नरेंद्र कुमार ,दीपक विश्वकर्मा, राकेश कोठारी ,विनोद गोयल ,अशोक शर्मा ,दीवान सिंह, अकरम खान ,वेद प्रकाश ,शिवानी वर्मा, सुषमा आर्य ,नीना संधू, शशि मसीही, परमजीत कौर, रेखा वर्मा इत्यादि अनेक गणमान्य जन ,प्रतिनिधि गण ,कृषक गण, अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे.