CrimeDehradunUttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना को कर दरकिनार,टूरिस्ट की हुई भरमार,तो पुलिस ने अब कसी कमर

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : बीते कुछ हफ्तों में देश भर में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज होने के साथ ही लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में कैद लोग अब पिंजरे से छूटे पंछी की तरह मौज मस्ती ,सैर-सपाटे के लिए उत्तराखंड के टूरिस्ट स्पॉट का तेजी से रुख कर रहे हैं।

जिसकी वजह से नैनीताल,मसूरी,देहरादून,हरिद्वार में अच्छी खासी तादाद में हरियाणादिल्ली,उत्तर-प्रदेश,राजस्थान आदि राज्यों के टूरिस्ट देखने को मिल रहे हैं।

जिसको देखते हुए आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं :—

1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देशित किया गया कि हर की पैड़ी क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को बिल्कुल भी बख्शा न जाय, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय।

साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करवाना सुनिश्चित किया जाए।

2. प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भीड़ को लेकर जनपद प्रभारियों को विशेष सतर्कता बनाये रखने, पार्किंग स्थल की क्षमता का पहले है आंकलन करने और दबाव बढ़ने पर डायवर्सन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

3. पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों एवं पर्यटकों को कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूक किया जाय एवं सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरित किया जाय।

साथ ही वीकेंण्ड पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया जाय।

4. बैरियरों पर प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाए और केवल उन्हें लोगों को प्रवेश करने दिया जाए।

जिनके पास RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!