कांग्रेस नेत्री व समाज सेविका रईस फात्मा खान के निधन पर शोक की लहर
Wave of mourning on the death of Congress leader and social worker Rais Fatima Khan

देहरादून,23 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड महिला कांग्रेस की नेत्री व समाज सेविका रईस फात्मा खान के निधन पर विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक लोगों ने अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त की है.
आज रात्रि उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा.
गौरतलब है कि रईस फात्मा खान उत्तराखंड की एक सम्मानित और प्रतिष्ठित महिला नेत्री और समाजसेविका थी.
खान परिवार के सूत्रों के अनुसार वह ह्रदय रोग से पीड़ित थी.
जिसके उपचार हेतू वह देहरादून के दून हॉस्पिटल में भर्ती थी.
आज उन्हें स्टंट डाले जाने थे जिसके दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को आज रात 9 बजे शहीद भगत सिंह कॉलोनी से कब्रिस्तान में ले जाया जाएगा.
नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पहुँच कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांग्रेस नेता और अधिवक्ता अल्मास सिद्दीकी,मशहूर शायर अफज़ल मंगलोरी ने भी अपनी शोक संवेदनाएँ व्यक्त की हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने एक बेहतरीन सामाजिक महिला, और नेत्री को खो दिया है जिससे एक अपूरणीय क्षति हुई है.