भारतीय विमान प्राधिकरण के क्षेत्रीय मुख्यालय के निर्देश पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया जो 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मनाया जाएगा ।
जौली ग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के कार्यक्रम के तहत एयरपोर्ट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ विषय पर शपथ दिलाई गयी ।
विनोद शर्मा ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत भारतीय विमान प्राधिकरण देहरादून के द्वारा एयरपोर्ट के समस्त स्टाफ पारिवारिक सदस्यों और एयरपोर्ट पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ विषय पर शपथ दिलाई गई
सतर्कता सप्ताह के तहत स्कूल कॉलेजों संस्थानों के छात्र-छात्राओं को सतर्कता के बारे में जागरूक करना निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी ।