ड्यूटी में लापरवाही पर डोईवाला कोतवाल और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर,नए कोतवाल नियुक्त

Dehradun : पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा डोईवाला कोतवाली प्रभारी और एक चौकी इंचार्ज को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के कोतवाल प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी और चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ नवीन डंगवाल को डोईवाला में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के संबंध में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है
डोईवाला कोतवाल इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान को बनाया गया है वह वर्तमान में पुलिस लाइन देहरादून में तैनात थे
जहां से उन्हें कोतवाल डोईवाला का प्रभार दिया गया है
इसके अलावा चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ नवीन डंगवाल को भी लाइन हाजिर किया गया है
उनके स्थान पर सब इंस्पेक्टर प्रमोद शाह चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ बनाए गए हैं
प्रमोद शाह कोतवाली मसूरी में तैनात थे
इनके अलावा कोतवाली मसूरी में तैनात सब इंस्पेक्टर शोएब अली का स्थानांतरण थाना रानीपोखरी के लिए किया गया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
आखिर क्यों हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला में पिछले 15 दिनों से इंटीग्रेटेड सिटी को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं
इसी दौरान एक दिन पहले सोशल मीडिया में डोईवाला चीनी मिल बंद किए जाने को लेकर कथित तौर पर शासन का प्रस्ताव वायरल हो गया
जिससे सुगर मिल कर्मचारी और किसान आंदोलनकारी आक्रोशित हो गए
आंदोलनकारियों ने डोईवाला सौंग पुल के नजदीक धरना स्थल से अपना प्रदर्शन शुरू किया
इस दौरान आंदोलनकारी प्रदर्शन में एक पुतला लेकर चल रहे थे जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो लगी हुई थी
इस प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति मटकी लेकर आगे चल रहा था जैसा कि किसी मृतक के शव के आगे लेकर चला जाता है
प्रदर्शनकारी जब चीनी मिल गेट पहुंचे तो वहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुतले की महिलाओं और अन्य प्रदर्शनकारियों के द्वारा जूते चप्पलों से पिटाई की गई
उस वक्त मौके पर उपस्थित चौकी इंचार्ज द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई
ऐसा माना जा रहा है कि इसी घटना के चलते डोईवाला कोतवाल और चौकी इंचार्ज लाल तप्पड़ के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में कार्रवाई की गई है