
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के जॉलीग्रांट में कल रात
एक दुकान के बाहर खड़ी लगभग
आधा दर्जन गाड़ियों की बैट्रियों की चोरी हो गयी हैं।
इस बाबत नगर पालिका डोईवाला के सभासदों ने
जॉलीग्रांट पुलिस चौकी में लिखकर दिया है।
जॉलीग्रांट के वार्ड-7 अठूरवाला के शहीद द्वार के
समीप दिनेश चमोली नामक व्यक्ति की
कार रिपेयरिंग की वर्कशॉप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात
इस वर्कशॉप में खड़ी लगभग आधा दर्जन
गाडियों से बैट्रियों की चोरी हो गयी।
इस बारे में वार्ड-7 के सभासद राजेश भट्ट,
वार्ड-5 सभासद संगीता डोभाल,
वार्ड-10 सभासद ईश्वर सिंह रौथाण द्वारा
संयुक्त रूप से एक पत्र जॉलीग्रांट
पुलिस चौकी में दिया गया है।
पत्र में चोरी की घटना का जिक्र करते हुए
क्षेत्र में बाहर से आये व्यक्तियों के
सत्यापन की मांग की गयी है।