Uttarakhand Office Biometric System : सीएम धामी का धाकड़ कदम,सरकारी ऑफिस में होगी “बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज”
Uttarakhand Office Biometric System
सूबे की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आज जहां सीएम संदर्भ/पत्र का ऑनलाइन पोर्टल लांच किया वहीं सुशासन की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुये सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने की बात कही है.
> बायोमेट्रिक प्रणाली से होती है सटीक पहचान
>नही हो सकती है बायोमेट्रिक डाटा की चोरी
>दफ्तरों में सही समय पर हाजिरी होगी सुनिश्चित
> ‘गुड गवर्नेंस’ की दिशा में धामी का कदम
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : Uttarakhand Office Biometric System
“गुड गवर्नेंस” की दिशा में दो खास कदम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और समय की बचत को लेकर आज दो महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
आज सचिवालय में सीएम पुष्कर धामी ने “मुख्यमंत्री संदर्भ/पत्रों के ऑनलाइन पोर्टल” को शुरू किया है जिसे सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ संबद्ध किया गया है.
इसके साथ ही आज एक दूसरा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट किया है.
जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि आज गुड गवर्नेंस को लेकर बुलाई गई बैठक में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अविलंब बायोमेट्रिक प्रणाली के सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी कर्मचारियों से समय पर कार्यालय पहुंचने की अपेक्षा भी की है. Uttarakhand Office Biometric System
गौरतलब है कि प्रदेश भर में आम जनता को सरकारी कार्यालयों में समय से अधिकारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए ही यह कदम उठाया गया है ताकि जनता की समस्या का समाधान निचले स्तर पर ही संभव हो सके.
इस कदम को धामी सरकार का सुशासन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.