DehradunUttarakhand

उत्तराखंड को मिले सशस्त्र होमगार्ड्स जवान,डोईवाला में हुई “सेल्फ लोडिंग राइफल” की ट्रेनिंग

The state of Uttarakhand has got 67 armed home guards personnel for the first time.Certificates have been provided on completion of training at the Central Training Institute located in the Thano of Doiwala.

उत्तराखंड राज्य को पहली बार 67 सशस्त्र होमगार्ड्स जवान मिले हैं डोईवाला के थानों स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये हैं.

>IPS केवल खुराना हैं,कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स
>पहली बार मिली एसएलआर फायरिंग की ट्रेनिंग
>मोथरोवाला फायरिंग रेंज में हुआ प्रशिक्षण
>13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर किया आयोजित
>देहरादून और टिहरी के 67 जवानों ने ली ट्रेनिंग
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : होमगार्ड्स जवानों के 13 दिवसीय Self Loading Rifles एसएलआर प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास पूर्ण करने के उपरांत डोईवाला के थानों स्थित Central Training Institute केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये हैं.

सेल्फ लोडिंग राइफल का प्रशिक्षण

होम गार्ड्स के जवानों को Self Loading Rifle (SLR) चलाने,फायरिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया है.

यह प्रशिक्षण Mothrowala Firing Range मोथरोवाला फायरिंग रेंज में संपन्न हुआ. यह प्रशिक्षण पांच चरणों में संपन्न होना है.

जिसके पहले चरण के तहत Dehradun देहरादून के 33 और Tehri Garhwal टिहरी गढ़वाल के 34 जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इस प्रकार उत्तराखंड राज्य को पहली बार 67 सशस्त्र होमगार्ड्स जवान प्राप्त हुए.

अगले तीन माह के अंतर्गत इस प्रशिक्षण के द्वारा लगभग कुल पांच सौ होमगार्ड् जवानों को यह प्रशिक्षण दिया जाना है.

महत्वपूर्ण कार्यों में लगेगी ड्यूटी

इन शस्त्र प्रशिक्षित होमगार्ड्स को पुलिस विभाग प्रशासन, शासन ,जिलाधिकारी कार्यालय, तहसीलों, राज्य स्तरीय स्तरीय कार्यालयों ,प्रतिष्ठानों ,निगमों, विभिन्न राजकीय मेलों, राजकीय धरोहर स्थलों, निर्वाचन ड्यूटी में सुरक्षा के दृष्टिगत शस्त्र के साथ तैनात किया जाएगा.

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित

कमांडेंट जनरल,केवल खुराना द्वारा उत्कृष्ट फायरिंग प्रदर्शन करने वाले टिहरी जनपद के जवान चतर लाल को तथा संपूर्ण प्रशिक्षण में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले प्रथम 3 जवानों महेश उनियाल,टिहरी गढ़वाल,अमन देहरादून,जयपाल सिंह देहरादून को पुरस्कृत किया.

इसके अतिरिक्त अच्छी वर्दी में साज सज्जा के लिए प्रकाश कुमार को नकद पुरस्कार दिया गया.

प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर केवल खुराना पुलिस महानिरीक्षक/ कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स,अमिताभ श्रीवास्तव,डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड मुख्यालय,एल एम जोशी, मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड, कुमाऊं मंडल,गौतम कुमार मंडलीय कमांडेंट गढ़वाल मंडल,राहुल सचान स्टाफ अधिकारी, मुख्यालय/ जिला कमांडेंट देहरादून, निर्मल जोशी प्रशिक्षण अधिकारी/ जिला कमांडेंट रुद्रप्रयाग,साहू ,पर्यवेक्षण अधिकारी होमगार्ड विभाग के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!