ExclusiveHaridwarNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Jwalapur : 27 ज्वालापुर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकते हैं चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Jwalapur

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की ज्वालापुर एक विधानसभा है इसका क्रमांक 27 है यह विधानसभा अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है.

साल 2008 के परिसीमन के बाद ज्वालापुर विधानसभा अस्तित्व में आयी

साल 2012 के पहले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चंद्रशेखर ने चुनाव जीता

चंद्रशेखर ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मदनलाल को 558 वोट के अंतर से चुनाव हराया था

साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश राठौड़ ने यह चुनाव जीता

Uttarakhand Election 2022 Jwalapur 

साल 2017 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड में साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में ज्वालापुर आरक्षित में कुल 33.97% वोट पड़े

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेश राठौर 29513 वोट लेकर विजेता रहे

सुरेश राठौर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के एसपी सिंह इंजीनियर को 4788 बोर्ड के अंतर से चुनाव हराया कांग्रेस प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर को 24725 वोट प्राप्त हुए थे.

बहुजन समाज पार्टी के मुल्क राज 19483 वोट प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे

निर्दलीय प्रत्याशी बृज रानी 9338 वोट प्राप्त कर के चौथे स्थान पर रही

निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंचल 1544 वोट प्राप्त कर के पांचवें स्थान पर रहे

निर्दलीय उम्मीदवार मदनलाल 1077 वोट प्राप्त करके छठे स्थान पर रहे

इस सीट पर 638 वोट नोटा पर पड़े जिस का स्थान सातवा है

साल 2022 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड की 27 ज्वालापुर आरक्षित विधानसभा सीट से कुल 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस से इंजीनियर रवि बहादुर, बीजेपी से सुरेश राठौर, बहुजन समाज पार्टी से शीशपाल सिंह, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से गौतम ,आम आदमी पार्टी से ममता सिंह ,न्याय धर्म सभा से रविंद्र कुमार, समाजवादी पार्टी से सनातन सोनक,र आजाद समाज पार्टी कांशी राम से एसपी सिंह इंजीनियर चुनाव लड़ रहे हैं

Uttarakhand Election 2022 Jwalapur 

वोट प्रतिशत

ज्वालापुर आरक्षित विधानसभा में 79.35% मतदान रहा

इस विधानसभा के 116836 मतदाताओं में से 92712 मतदाताओं ने अपने वोट डालें
49780 पुरुष मतदाताओं और 42459 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डालें
पुरुष मतदान 79.91% और महिला मतदान 77.86% रहा

ज्वालापुर का चुनाव

2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर को कश्यप और दलितों ने जमकर वोट किया लेकिन इस बार वो अपने विधायक से असंतुष्ट हैं स्थानीय जनता का आरोप है कि विधायक बनने के बाद सुरेश राठौर जनता के बीच दिखायी नही दिये एक मतदाता का कहना था कि हम केंद्र में भाजपा चाहते हैं लेकिन ज्वालापुर में एक बार इनका अहंकार उतरना चाहिये
इस विधानसभा के कोटा मुरादनगर,आसफनगर,माछारेडी,कोटा खेड़ा (कोटा पकिस्तान) के अधिकतर मुस्लिम मतदाता की पसंद कांग्रेस उम्मीदवार इंजीनियर रवि बहादुर हैं वहीं टांडा गांव के सिख वोट भाजपा की तरफ आकर्षित हैं
इस सीट पर दलित वोट निर्णायक भूमिका में रहेंगें जो बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर विभाजित दिख रहे हैं

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनाव विश्लेषण के अनुसार ज्वालापुर (आरक्षित) विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रवि बहादुर चुनाव जीत सकते हैं
Uttarakhand Election 2022 Jwalapur 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!