DehradunExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Chakrata : 15 चकराता विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Chakrata

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून जिले की चकराता एक विधानसभा सीट है इसका क्रमांक 15 है यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट है.

Uttarakhand Election 2022 Chakrata

चकराता का चुनावी रिकॉर्ड

उत्तराखंड के देहरादून जिले की चकराता विधानसभा सीट के पहले विधानसभा चुनाव 2002 में कांग्रेस के प्रीतम सिंह चुनाव जीते हैं साल 2007 ,साल 2012 और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी प्रीतम सिंह ने अपनी मजबूत पकड़ के चलते लगातार चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की है.

साल 2017 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में चकराता में कुल 48.65 % वोट पड़े

कांग्रेस के प्रीतम सिंह 34968 वोट प्राप्त करके विजेता रहे.

भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मधु चौहान 33425 वोट प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस के प्रीतम सिंह ने 1543 वोट के अंतर से मधु चौहान को चुनाव हराया

तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के दौलत कुमार रहे उन्हें 2375 मत प्राप्त हुए.

Uttarakhand Election 2022 Chakrata

साल 2022 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव में चकराता आरक्षित विधानसभा सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
कांग्रेस से प्रीतम सिंह, बीजेपी से रामशरण नौटियाल ,बहुजन समाज पार्टी से भीम दत्त ,आम आदमी पार्टी से दर्शन लाल, उत्तराखंड क्रांति दल से रामानंद सिंह ,निर्दलीय कमलेश भट्ट, कुलदीप सिंह चौहान ,गजेंद्र दत्त ,दौलत कुमार और मनवीर सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं

चकराता का वोटिंग परसेंटेज

चकराता विधानसभा में कुल 68.24% मतदान हुआ है.

चकराता के कुल 105064 वोटर में से 71699 मतदाताओं ने अपने वोट डालें.
39594 पुरुष मतदाता और 31486 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
पोस्टल बैलट की संख्या 619 रही है.
चकराता विधानसभा में पुरुष मतदान 69.23% और महिला मतदान 65.77% रहा है.

जुबिन नौटियाल और भाजपा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल को चुनाव में उतारा है उनके पुत्र जुबिन नौटियाल पिछले एक साल से संघ और भाजपा नेताओं के अधिक संपर्क में रहे हैं.
        जुबिन ने अपने पिता के लिए चुनाव में हवा बांधने की कोशिश भी की है.

बीजेपी ने भी जुबिन की बॉलीवुड सिंगर की लोकप्रियता और उनके पिता के एक जनप्रतिनिधि की छवि को भुनाने की भरपूर कोशिश की.

कांग्रेस के प्रीतम सिंह की शालीन नेता की छवि

चकराता विधानसभा कांग्रेस के प्रीतम सिंह के एक मजबूत गढ़ के रूप में जानी जाती है.

प्रचंड मोदी लहर में भी प्रीतम सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में 34,968 वोट से जीतने में कामयाब रहे हैं.

प्रीतम सिंह अपनी शालीन राजनेता की छवि,जनता के बीच सहज और मिलनसार भाव से मेल-मुलाकात,कार्यकर्ताओं की टीम आदि तमाम गुणों के चलते आज भी बेहद लोकप्रिय हैं.

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनावी विश्लेषण में चकराता विधानसभा से एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह चुनाव जीत सकते हैं

Uttarakhand Election 2022 Chakrata

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!