
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ के लिए “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : बीते दिनों देहरादून के हरबर्टपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने “किसान महापंचायत” में अपने भाषण के दौरान उत्तराखंड के विकास को लेकर पांच सूत्र दिए हैं।
पलायन का शिकार “पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी” :—
राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले 15 से 20 सालों में पहाड़ से लोगों ने पलायन किया है,उत्तराखंड के 16000 गांवों में से 1800 गांव पूरी तरह से खाली हो गए हैं।
उत्तराखंड के गांव इतने खूबसूरत हैं जैसे आप स्विट्जरलैंड में घूम रहे हो।
यहां 100-100 साल पुरानी हवेलिया हैं।
वीडियो देखें :—
उत्तराखंड में 1000000 हेक्टेयर में खेती होती थी जिसमें से 300000 हेक्टेयर खेती बर्बाद हो गई है।
किसान यहां से पलायन कर गया है खेती की जगह जंगल खड़े हो गए हैं और जंगली जानवरों ने घूमना शुरू कर दिया है।
जब उत्तराखंड बना तो यह था कि यहां के गांव के हालात सुधरेंगे,किसान के हालात सुधरेंगे लेकिन यहां के पॉलीटिशियन के हालात सुधरे अधिकारियों के हालात सुधरे लेकिन गांव के हालात नहीं सुधरे।
यहां से 51 परसेंट लोगों ने पलायन किया है।
यहां कहा जाता है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के ग्राम नहीं आई।
रोजगार की तलाश में नौजवान ने पलायन किया खेती का उत्पादन कम होने से 6 परसेंट लोगों ने पलायन किया, शिक्षा की वजह से 16 परसेंट लोगों ने पलायन किया जंगली जानवरों की वजह से 6 परसेंट लोगों ने पलायन किया और स्वास्थ्य कारणों से 9% लोगों ने पलायन किया आज पहाड़ खाली हो गया है।
ये हैं राकेश टिकैत के उत्तराखंड के विकास के 5 सूत्र :—
(1) ट्रांसपोर्ट सब्सिडी (Transport Subsidy) :—
यहां किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देने की जरूरत है।
जिस तरह शुगर फैक्ट्री से बंदरगाह तक सरकार ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देती थी।
इसी तरह पहाड़ में किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देनी पड़ेगी।
जिससे पहाड़ का किसान पहाड़ में ही रुका रहेगा।
(2) विलेज टूरिज्म पालिसी :—-
दूसरा हमारा सुझाव था विलेज टूरिज्म पॉलिसी।यह पॉलिसी हिमाचल में लागू है।
यदि इसे उत्तराखंड में लागू किया जाता है तो यहां का विलेज टूरिज्म बढ़ेगा।
(3) इंटरनेशनल बॉर्डर एरिया एससी/एसटी क्षेत्र घोषित हो :—
जिस तरह आपने जौनसार बावर क्षेत्र को एससी एसटी कैटेगरी में डाल रखा है।
उसी तरह उत्तराखंड के इंटरनेशनल बॉर्डर एरिया के क्षेत्र को एससीएसटी क्षेत्र घोषित किया जाये।
(4) हिल अलाउंस :—
जिस तरह पहाड़ में नौकरी करने वाले को हिल अलाउंस मिलता है।
इसी प्रकार पहाड़ में रहने वाले व्यक्ति को हिल अलाउंस मिलना चाहिये।
(5) आर्गेनिक स्टेट घोषित हो :—
राकेश टिकैत ने कहा कि पुरे उत्तराखंड को आर्गेनिक स्टेट घोषित किया जाना चाहिए।उ
त्तराखंड की जड़ी-बूटी की मांग पूरी दुनिया में है।
इसी तरह उत्तराखंड में होने वाली दालें,मंडवा,गेहूं,चावल इत्यादि की जबरदस्त मार्केटिंग की जा सकती है।