7 गांवों के “सांकेतिक जल समाधि” लेने वालों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा पहुंचे जहां उन्होंने जनसमस्याएं सुनने के साथ ही सांकेतिक जल समाधि लेने वाले व्यक्तियों से भेंट कर विकास कार्यों का आश्वासन दिया है.
> आज ली थी सात गांवों के लोगों ने जल समाधि
> 300 करोड़ की योजनाये उतरेंगी धरातल पर
> गोताखोरों की टीम के साथ पुलिस रही तैनात
>पहले फ़ोन पर वार्ता फिर खुद मिले सीएम धामी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
उधम सिंह नगर :
गले तक पानी में उतरे ग्रामीण
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के अंतर्गत खटीमा में आज 7 गांवों के लोगों ने सांकेतिक जल समाधि ली है.
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करने के लिए आज यह कदम उठाया है.
आज यह ग्रामीण हाथ में बैनर लेकर गले तक पानी में उतर गए मौके पर महिलाएं और पुरुष सभी उपस्थित थे लेकिन पुरुषों ने गले तक पानी में उतर कर समाधि ली है.
ये हैं खटीमा के सात गांव
शारदा नहर 22 पुल पर आज सामूहिक रूप से इन गांवों के लोगों ने सांकेतिक जल समाधि ली है.
(1) मेलाघाट (2) सिसैया (3) बंधा (4) बगुलिया (5) खेलड़िया (6) खैरानी (7) झाउपरसा
अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन
हर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने तमाम इंतजाम किए थे क्योंकि ग्रामीणों द्वारा जल समाधि की घोषणा पहले ही की गई थी उसको देखते हुए उपजिलाधिकारी सीओ पुलिस मौके पर उपस्थित रहे.
प्रशासन के द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति के साथ-साथ जल पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर तैनात रही.
सीएम से हुई फोन पर वार्ता
फोन पर भी मुख्यमंत्री से वार्ता सांकेतिक जल समाधि के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर वार्ता करते हुए कहा है खटीमा के लिए स्वीकृत की गई सभी विकास योजनाएं धरातल पर उतरेगी.
उन्होंने डैम की समस्या के निराकरण के लिए भी आश्वासन दिया है.
क्या है मांग ?
शारदा सागर बांध के ऊपरी हिस्से में बसे राजस्व ग्राम के साथ ही कई अन्य इलाके जलभराव में डूबे हैं. जिसकी वजह से इन ग्रामीणों की फसल बर्बाद हो चुकी है.
इस बांध जलस्तर कम नहीं किए जाने से ग्रामीण परेशान है.
इसी समस्या को लेकर विशेष तौर से ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है.
मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे जहां उन्होंने 7 गांवों के निवासियों द्वारा ली गई सांकेतिक जल समाधि स्थल 22 पुल पर पहुंचकर सभी से बातचीत की.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भूमि जल भराव सहित जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि किसी को भी सांकेतिक जल समाधि लेने की आवश्यकता नहीं है.
इसके साथ ही सिसैया बंदा क्षेत्र का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और क्षेत्रीय जनता से वार्ता की गई है.