
देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में आज एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में कईं वाहन और व्यक्ति आ गये जिनमें से एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है जबकि तीन अन्य इस दुर्घटना में घायल हो गये हैं.
>आशारोड़ी से पटेलनगर की ओर आ रह था ट्रक
> तेजी से हॉर्न बजाता हुआ आ रहा था ट्रक ड्राइवर
>पटेलनगर के चंद्रबनी चौक पर हुआ है हादसा
> बेकाबू ट्रक बाइक,स्कूटी,ठेले को रौंदता चला गया
>एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : देहरादून में एक सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 11:20 पर देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक ट्रक HR58 A 8345 तेजी के साथ हॉर्न बजाता हुआ सड़क पर दौड़ रहा था. इसी दौरान चंद्रबनी चौक पर इस ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल ,स्कूटी, ठेला, रिक्शा इत्यादि आ गए.
इन सभी को अपनी चपेट में लेता हुआ यह ट्रक सड़क के किनारे जाकर टकराकर रुक गया.
जानकारी के मुताबिक इस ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे यह ट्रक आशा रोड़ी की ओर से चंद्रबनी चौक की तरफ आ रहा था.
ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जबकि 3 अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं.
इस बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से कईं स्कूटी और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर पटेल नगर और आईएसबीटी चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों की मदद से घायलों को दुर्घटना स्थल से अस्पताल भिजवाया गया.
इस दुर्घटना में मृतक के शव को कोरोनेशनल हॉस्पिटल भिजवाया गया है.
सड़क दुर्घटना में अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है जबकि तीनों घायलों को की शिनाख्त कर ली गई है.
घायलों का विवरण इस प्रकार है :
1 दिनेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर पोस्ट सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
2 उमा थापा पत्नी स्वर्गीय शंकर थापा निवासी अमर भारती चंद्रवणी उम्र 46 वर्ष
दोनों घायल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन है.
3 अशोक कंडवाल पुत्र चावड़ी प्रसाद निवासी गोरखपुर अर्काडिया ग्रांट प्रेमनगर देहरादून उम्र 58 वर्ष वेल्मेद हॉस्पिटल में उपचाराधीन है.
तीनों घायलों की स्थिति सामान्य है.