DehradunExclusive

एक्सक्लूसिव :”आदर्श विधानसभा” डोईवाला में “शमशान” के लिए बाजार बंद सहित आंदोलन की तैयारी

डोईवाला :बरसों पहले लायंस क्लब डोईवाला द्वारा सौंग नदी के तट पर बनाये गए शमशान स्थल को कथित तौर पर सरकार द्वारा “सिपेट”(सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) को दिए जाने की भनक लगते ही डोईवाला की जनता में आक्रोश व्याप्त हो गया। अब स्थानीय जनता इस मुद्दे का हल निकालने के लिए शासन-प्रशासन को चिठ्ठी-पत्री से लेकर बाजार बंद की रणनीति के साथ लामबद्ध हो गयी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं पूर्व में पैदल स्थल निरीक्षण कर चुके हैं।उनके विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार क्षेत्र के लोगों की एक बड़ी बैठक भी कर चुके हैं लेकिन मामले का कोई सर्वमान्य हल नही निकल पाया है।

त्रिघराट सभासद गौरव मल्होत्रा के आहवान पर आज क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक बुलाई गयी।

डोईवाला के पूर्व चेयरमैन महेश रावत ने कहा कि,”इस उत्तराखंड सरकार ने ऐसा निर्णय लिया कि हमें आज अपने दाह संस्कार की लड़ाई लड़नी पड़ रही है”

त्रिघराट सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि,”बिना नए शमशान को बनाये वर्तमान शमशान की भूमि सिपेट को दिए जाने की तैयारी है यदि मुख्यमंत्री ऐसी “आदर्श विधानसभा” बनाना चाहते हैं तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है मैं इसका विरोध करता हूँ।”

वीडियो में देखें किसने क्या कहा ?

बैठक के प्रमुख बिंदु :

(1)सरकार द्वारा बिना नई व्यवस्था के “सिपेट” को शमशान की भूमि दिए जाने का पुरजोर विरोध

(2)पूर्व में अनिल घई,पन्नालाल गोयल आदि के नेतृत्व में गठित समिति में नए नाम जोड़कर समिति का विस्तार

क्या है रणनीति :

(1) नयी समिति के सदस्य उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देंगें,जिसमें सरकार द्वारा नए शमशान की भूमि और निर्माण संपन्न होने तक वर्तमान शमशान के उपयोग में सिपेट द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न न करने की मांग की गयी है।

(2) समिति सदस्य जिलाधिकारी देहरादून से भेंटकर मामले के निस्तारण की मांग करेंगें।

(3)जल्द ही क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की बड़ी बैठक बुलाई जाएगी।

(4 )व्यापार मंडल डोईवाला के अध्यक्ष रमेश वासन के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर डोईवाला बाजार बंद करने की कार्यवाही भी की जा सकती है।

कौन रहे उपस्थित :

महेश रावत(पूर्व चेयरमैन,डोईवाला),गौरव मल्होत्रा(सभासद त्रिघराट),रमेश वासन(अध्यक्ष,व्यापार मंडल),सतपाल आनंद,राजवीर खत्री,कमल अरोड़ा, ललित सिंघल,प्रेम कुमार अरोड़ा,मनोज घई,अनिल सिंघल,अमनदीप राजा,रामनिवास अग्रवाल,कुणाल श्रृंगारी,प्रवीण सैनी,सुशील जायसवाल,राजेश श्रृंगारी,नीरज।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!