CrimeDehradunUttarakhand

उत्तराखंड में UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामला, बॉबी पंवार पर लगा स्क्रीनशॉट वायरल करने का आरोप

UKSSSC exam paper leak case in Uttarakhand, Bobby Panwar accused of making screenshot viral

• UKSSSC परीक्षा पेपर लीक की जांच के लिए SIT का गठन

• परीक्षा शुरू होने के बाद प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

• बॉबी पंवार पर बिना पुष्टि के स्क्रीनशॉट वायरल करने का आरोप

• आरोपियों की पहचान कर ली गई, जल्द ही गिरफ्तारी होगी

देहरादून,22 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड में कल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्न पत्र के कथित तौर पर लीक होने का मामला सामने आया है.

सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के स्क्रीनशॉट वायरल (Question Paper Screenshots Viral) होने के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने मामले की जांच के लिए तुरंत एक विशेष जांच दल (Special Investigation Team) का गठन किया है.

Special Investigation Team cosntituted for alleged UKSSSC exam paper leak case investigation.

क्या आया शुरूआती जांच में ?

SIT की शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

जांच में पता चला कि सुबह 11 बजे परीक्षा शुरू होने से पहले कोई पेपर लीक नहीं हुआ था.

हालांकि, दोपहर 1:30 बजे, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रश्न पत्र के कुछ हिस्सों की तस्वीरें और उनके स्क्रीनशॉट प्रसारित किए गए,

जो कथित तौर पर 11:35 बजे आउट किए गए थे.

Special Investigation Team cosntituted for alleged UKSSSC exam paper leak case investigation.

आखिर कहां से आये ये स्क्रीनशॉट ?
पहले जान लें

कौन है सुमन ?

टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत

कौन है खालिद ?

सुमन खालिद की परिचित है

पुलिस ने इन तस्वीरों के स्रोत का पता लगाया, तो पता चला कि ये सबसे पहले टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत सुमन नामक महिला के पास आई थीं.

पूछताछ के दौरान सुमन ने पुलिस को बताया कि उन्हें ये तस्वीरें खालिद मलिक नामक एक व्यक्ति ने भेजी थीं,

जिसे वह 2018 से जानती हैं.

खालिद ने खुद को मीटिंग में व्यस्त बताते हुए अपनी बहन से बात करने के लिए कहा

खालिद की बहन बनकर एक युवती ने सुमन से इन प्रश्नों के उत्तर मांगे,

जिसके बाद सुमन ने उत्तर लिखकर उन्हें वापस भेजे और स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल में सेव कर लिए

बॉबी पंवार पर बिना पुष्टि वायरल करने का आरोप

सुमन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इस मामले की सूचना बॉबी पंवार को भी दी थी.

और पुलिस के पास जाने की बात कही थी.

लेकिन बॉबी पंवार ने उनसे पेपर के स्क्रीनशॉट मांगे और पुलिस को इसकी जानकारी न देने के लिए कहा.

आरोप है कि बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के, बॉबी पंवार (Bobby Panwar) ने ही परीक्षा प्रणाली को सनसनीखेज बनाने के उद्देश्य से इन स्क्रीनशॉट्स को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसके बाद, कई अन्य लोगों ने भी इन्हें शेयर करते हुए सरकार और सिस्टम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कीं.

Special Investigation Team cosntituted for alleged UKSSSC exam paper leak case investigation.

केस दर्ज,गिरफ्तारी को टीम रवाना

जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर, रायपुर थाने में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम और रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता नहीं पाई गई है,

बल्कि यह मामला किसी एक केंद्र से किसी व्यक्ति द्वारा प्रश्न पत्र की तस्वीरें लेकर भेजे जाने का प्रतीत होता है.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं.

पुलिस इस बात की भी गहनता से जांच कर रही है कि कहीं परीक्षा प्रणाली को बदनाम करने के उद्देश्य से तो इन स्क्रीनशॉट्स को वायरल नहीं किया गया था.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!