
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा डोईवाला में बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत कार्रवाई की गयी उनके द्वारा इस अभियान के तहत डोईवाला से दो बच्चों को मुक्त कराया गया है
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अश्वनी कुमार देहरादून से अपनी टीम के साथ डोईवाला पहुंचे।
उन्होंने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार बाल श्रम उन्मूलन अभियान माह-जून 2024 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया
इसके तहत उन्होंने डोईवाला क्षेत्र में स्थित M/S जोशी रेस्टोरेंट, हरिद्वार रोड से दो बच्चों को मुक्त कराया।
मुक्त कराए गए बच्चों की पहचान उम्र 12 वर्ष निवासी केशवपुरी बस्ती, पैट्रोल पंप के पास डोईवाला देहरादून और उम्र 13 वर्ष निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, इन बच्चों को रेस्टोरेंट में बर्तन धोने, सफाई करने और अन्य कामों में लगाया जा रहा था।
रेस्टोरेंट के मालिक हरीश नेगी S/O स्व0 पंचम सिंह पर बाल श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम की धारा 14/3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह अभियान बाल श्रम की कुप्रथा को मिटाने और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए चलाया जा रहा है।
आम जनता भी रहे जागरूक
बाल श्रम एक गंभीर अपराध है। यदि आप किसी बच्चे को बाल श्रम करते हुए देखते हैं, तो कृपया इसकी सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
यहां कुछ महत्वपूर्ण संपर्क जानकारी दी गई है:
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग: 1-800-111-0376
बाल हेल्पलाइन: 1098
श्रम विभाग: https://labour.uk.gov.in/
बच्चों को शिक्षा और बेहतर भविष्य का अधिकार है।
बाल श्रम को मिटाकर हम उनके सपनों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।