CrimeDehradun

24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,दुर्गा चौक वार्ड-7 का है मामला

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : प्रथम दृष्टतया पारिवारिक झगडे और रुपये-पैसों की तंगी के चलते

एक युवक ने कल रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात दुर्गा चौक भानियावाला से

मेला लगने वाले स्थल की नजदीकी गली में एक युवक ने

फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।

मृतक 24 वर्षीय साहिल सैनी मूल रूप से यमुनानगर,हरियाणा का रहने वाला था

जो पिछले लगभग एक-डेढ़ साल से कंडल में किराये के मकान में रह रहा था।

बताया जा रहा है कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहा था

और उसने बीते 8 महीने से मकान का किराया भी नही दिया था।

कल रात अपनी पत्नी से झगड़े के बाद साहिल ने

खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली।

साहिल की एक वर्षीय बेटी भी है।

डोईवाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव का

पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!