DehradunUttarakhand

उत्तराखंड के गौरीकुंड में हादसा,12 से 13 लोगों के हताहत की आशंका ,सीएम पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम

Dehradun : मुख्यमंत्री पहुंचे आपदा कण्ट्रोल रूम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे

जहां वह उत्तराखंड में भारी बारिश की स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद में भूस्खलन को लेकर गौरीकुंड की घटना का भी अपडेट लिया गया है

उत्तराखंड के गौरीकुंड में भूस्खलन से हादसा 12 से 13 लोग हताहत

इसके साथ ही 10 दुकानों (व खोकों) के भी बह जाने की बात प्राथमिक तौर पर सामने आयी है

कब और कहां हुआ हादसा

बीती रात्रि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में हादसा हुआ है

श्री केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भूस्खलन हुआ है

क्या मिली सूचना

कल देर रात राज्य आपदा प्रतिवादन बल को यह सूचना प्राप्त हुई कि गौरीकुंड बस स्टैंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन हो रहा है जिसमें कुछ लोगों के लापता होने की आशंका है

जानकारी के मुताबिक कल रात लगभग 11:45 बजे गौरीकुंड में भारी बारिश के चलते एक पहाड़ी दरक गयी जिससे यह हादसा पेश आया है 

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

रात के घनघोर अंधेरे में खोजी अभियान

इस सूचना के प्राप्त होने पर एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए इंस्पेक्टर कर्ण सिंह और रेस्क्यू टीम को रात के घनघोर अंधेरे में तत्काल मौके के लिए रवाना किया

यह रेस्क्यू टीम रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच गई

जिसके द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया

लेकिन घनघोर अंधेरा होने बारिश और पहाड़ से लगातार पत्थर गिरने के कारण रात में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा

सुबह फिर शुरू हुआ अभियान

आज सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया

ये हैं शामिल

• एसडीआरएफ

• एनडीआरएफ

• स्थानीय पुलिस

• स्थानीय प्रशासन 

इन तीनों टीम के द्वारा आपस में समन्वय करते हुए घटनास्थल और उसके आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है

इसके अतिरिक्त एक अन्य टीम कुंड बैराज में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है

क्या कहा स्थानीय लोगों ने

गौरीकुंड के आसपास के स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार इस भूस्खलन की घटना में लगभग 12 से 13 लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है

हालांकि हताहतों की जानकारी को अभी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा रहा है

उत्तराखंड सरकार या एसडीआरएफ के द्वारा भी अभी इस जानकारी की पुख्ता तौर पर कोई बात नहीं कही गई है

जानकारी प्रदान करते हुए एसडीआरएफ ने कहा है कि स्पष्ट जानकारी मिलने पर ही हताहतों की खबर को अपडेट किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने की राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय, देहरादून स्थित आपदा कन्ट्रोल पहुंचकर प्रदेश भर में जारी बारिश की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए हादसे में संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने गौरीकुंड में चल रहे राहत बचाव कार्य में तीव्र गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही शासन स्तर से गौरीकुंड क्षेत्र में हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने कहा जिन भी क्षेत्र में जल स्तर बढ़ जाने से बाढ़ की समस्या आ रही है, उन सभी स्थानों पर अलर्ट जारी किया जाए, एवं सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों के आसपास बनी इमारत एवं कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गौरीकुंड में हुए हादसे के बाद लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों को ढूंढने हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

हादसे में मृतक एवं लापता लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। एसडीआरएफ जिला प्रशासन सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

इस दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव अभिनव कुमार सचिव आपदा रंजीत सिन्हा, एवं अन्य लोग मौजूद रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!