Dehradun

किसान सभा डोईवाला मंडल का तीसरा सम्मेलन 11 नवंबर को

Third conference of Kisan Sabha Doiwala Mandal on 11th November

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मंडल का तीसरा सम्मेलन 11 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह और मंडल सचिव याकूब अली ने एक संयुक्त बयान में दी है।

सम्मेलन का आयोजन सुबह 10:30 बजे किसान भवन डोईवाला गन्ना समिति में किया जाएगा।

सम्मेलन में झंडारोहण के साथ शुरुआत होगी

और पिछले सम्मेलन से अब तक स्वर्गवासी हुए संगठन के नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सम्मेलन में 60 से 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे और जिला एवं राज्य केंद्र से भी पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन में पिछले सम्मेलन से अब तक संगठन द्वारा किए गए कार्यों और गतिविधियों पर सचिव द्वारा रिपोर्ट पेश की जाएगी।

महत्वपूर्ण प्रस्ताव होंगे पारित

सम्मेलन में

गन्ने के रेट और भुगतान,

जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान,

महंगाई और

सांप्रदायिकता

जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

सम्मेलन में आए प्रतिनिधि अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए अनेकों मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

नई कार्यकारिणी का चुनाव

सम्मेलन के अंत में मंडल की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा।

इस चुनाव के माध्यम से संगठन आने वाले समय में अपने कार्यों का विस्तार करते हुए संगठन को और मजबूत करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!