Dehradun

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उबाल, डोईवाला में निकली आक्रोश रैली

There is outrage against atrocities on Hindus in Bangladesh, protest rally held in Doiwala

देहरादून,10 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में आज डोईवाला में एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई।

Outrage against atrocities on Hindus in Bangladesh, protest rally held in Doiwala of Dehradun.

रैली आशीर्वाद वाटिका से शुरू होकर तहसील मुख्यालय पर जाकर समाप्त हुई।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

मानवाधिकार रक्षा मंच और हिंदूवादी संगठनों के बैनर तले आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में विरोध स्वरूप बैनर और तख्तियां लिए हुए थे

और जोरदार नारेबाजी की।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन

रैली के अंत में, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ को सौंपा।

ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं के हितों के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है।

मानवाधिकार रक्षा मंच के संयोजक लक्ष्मी बहुगुणा ने कहा कि बांग्लादेश में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद से हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं।

उनके धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है

और उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।

भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार से बात करके हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

जिला बजरंग दल से सहसंयोजक अविनाश सिंह ने कहा कि हिंदू समुदाय एकजुट होकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठानी चाहिए।

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगे:

• बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाए।

• हिंदुओं के मंदिरों और धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखा जाए।

• हिंदू शरणार्थियों को भारत में शरण दी जाए।

• भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए।

ये रहे प्रमुख रूप से शामिल

पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, भाजपा नेता ईश्वर चंद अग्रवाल,सुभाष कृषाली, संपूर्णानंद थपलियाल,जिला मंत्री विनय कंडवाल, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा,जिला मंत्री उषा कोठारी, संजीव सैनी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,सुरेश सैनी,पुरुषोत्तम डोभाल,अजय गुप्ता,सोनू गोयल,दरपान बोरा,संतोष राजपूत,सुशील जायसवाल आदि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!