पूर्णाहुति महायज्ञ और महाप्रसाद के साथ जॉलीग्रांट में दिव्य श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन
The divine Shrimad Bhagwat Katha concluded at Jolly Grant with Purnahuti Mahayagna and Mahaprasad.

देहरादून,9 नवंबर 2025 : डोईवाला के जॉलीग्रांट में अनुज जोशी परिवार के द्वारा दिव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया.
सात दिवसीय कथा का समापन पूर्णाहुति महायज्ञ और महाप्रसाद के साथ संपन्न हुई.
इस अवसर पर नित्य बड़ी संख्या में भक्तजनों ने कथा श्रवण का लाभ उठाया.
पूज्य त्रिविक्रम महाराज ने किया कथा वाचन
डोईवाला के बिचली जोलीग्रांट में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया.
कथा वाचन का पुण्य कार्य प्रसिद्ध गौड़ीय मठ थानों के परम पूज्य त्रिदण्डी स्वामी भक्ति प्रसाद त्रिविक्रम महाराज ने किया.
श्रद्धालुओं ने कथा के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की महिमा, उपदेश और भक्ति की गूढ़ रहस्यों को सुना,
और आत्मा को शांति और संतोष प्राप्त किया
कथा के प्रवाह में श्रद्धालु गहरे ध्यान में डूबे हुए थे, जैसे हर शब्द उनके जीवन में एक नया प्रकाश लेकर आ रहा हो
आध्यात्म की गंगा की प्रवाह
इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के दौरान भागवत माहात्म्य,श्री राम जन्म कथा,श्री कृष्ण जन्म कथा ,श्री गिरिराज कथा,श्री रुक्मणि मंगल का वाचन किया गया.
जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े ही भक्तिभाव से श्रवण किया.
सातवें दिन श्री सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया भक्तों को इस प्रसंग के विभिन्न आयामों को बताया गया.
ईश्वर की लीला है अपरंपार
परम पूज्य त्रिदण्डी स्वामी भक्ति प्रसाद त्रिविक्रम महाराज ने बताया कि साधारण मनुष्य ईश्वर की लीला को उतना ही जान पाते हैं जितना ईश्वर चाहते हैं.
केवल परम चक्षु वाले परम भक्तजन ही इस लीला के असली मर्म को जान पाते हैं.
साधारण मनुष्य जहां धर्म युद्ध में संहार को देख पाता है.
वहीं ईश्वर की कृपा वाले भक्तजन समझ पाते हैं कि यह एक लीला मात्र है.
क्यूंकि आत्मा अजन्मी है,उसकी मृत्यु संभव नही है.
पूर्णाहुति महायज्ञ और महाप्रसाद
आज श्रीमद्भागवत महापुराण कथा उपलक्ष्य में अनुज जोशी परिवार के द्वारा पूर्णाहुति महायज्ञ का आयोजन किया गया.
जिसके पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया.
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दिव्य प्रसाद पाया.
इस पूरे आयोजन के अवसर पर लगातार भक्तों की उपस्तिथि बनी रहे जिनमें दर्जाधारी राज्यमंत्री रमेश गड़िया,सम्पूर्णानंद थपलियाल,राजेंद्र बडोनी,ईश्वर चंद अग्रवाल,राकेश डोभाल,बॉबी शर्मा,परवादून कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल, उमेद सिंह नेगी,हर्षित उनियाल,संगीता,सुखदेव चौहान,जमन सिंह,हरिओम गुप्ता,अवतार सिंह,भावना बोरा,संजीव लोधी,सुशील जायसवाल के अलावा अनुज जोशी,राकेश जोशी,सतीश जोशी,सुशील जोशी,प्रमोद जोशी,सुधीर जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.








