मुख्यमंत्री ने देहरादून के इस थाने में स्थापित 13 लॉन्ग रेंज सायरनों का किया लोकार्पण
The Chief Minister inaugurated 13 long range sirens installed in this police station of Dehradun

देहरादून,6 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 13 लॉन्ग रेंज मॉडर्न सायरन (Long Range Modern Siren) का विधिवत लोकार्पण किया.
माना जा रहा है कि इस पहल से राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक मजबूती मिलेगी.
यह सायरन देहरादून के डालनवाला कोतवाली (Police Station Dalanwala) में स्थापित किये गये हैं.
Chief Minister inaugrated long range modern siren in Dehradun.
आपदा प्रबंधन में सहायक
Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा संभावित राज्य है,
जहां समय पर सूचना और चेतावनी देना बेहद महत्वपूर्ण है.
श्री धामी ने बताया कि ये अत्याधुनिक सायरन प्रणाली प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन (Landslide), बादल फटना (Cloud Burst), बाढ़ (Flood) और भूकंप (Earthquake) की स्थिति में नागरिकों को समय रहते सचेत करेगी.
जिससे जान मान की रक्षा करने में बड़ी मदद मिलेगी.
जबरदस्त रेंज के साथ काम करेंगें सायरन
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि ये सायरन 8 किलोमीटर और 16 किलोमीटर की रेंज में काम करेंगे
उन्होंने कहा, “यदि समय पर लोगों को चेतावनी मिल जाए, तो जान-माल की हानि को कम किया जा सकता है
जिससे राहत तथा बचाव कार्य भी अधिक प्रभावशाली ढंग से चलाए जा सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि ये सायरन केवल आपदा की चेतावनी तक सीमित नहीं रहेंगे,
बल्कि आम जनता को जागरूक करने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने में भी सहायक होंगे.
इन्हें भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, संवेदनशील स्थानों और आपदा संभावित इलाकों में स्थापित किया गया है.
Chief Minister inaugrated long range modern siren in Dehradun.
नियमित परीक्षण और जागरूकता है जरुरी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इनका नियमित परीक्षण किया जाये.
इसके साथ ही आम जनता को इसके महत्व से जागरूक किया जाये.
ताकि समय आने पर इसकी सही उपयोगिता साबित हो सके.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने डालनवाला थाने में स्थापित बाल थाने का भी निरीक्षण किया.
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों, उत्तराखंड पीसीएस एसोसिएशन और पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए सहायता राशि के चेक भी सौंपे.
Chief Minister inaugrated long range modern siren in Dehradun.
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, पुलिस महानिदेशक, आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे