CrimeDehradunNationalUttarakhand

IAS Ram Vilas Suspended : आईएएस राम विलास यादव तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

IAS Ram Vilas Suspended

उत्तराखंड सरकार ने आय से अधिक मामले में जांच का सामना कर रहे वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी राम विलास यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने अपर सचिव उत्तराखंड शासन डॉ रामविलास यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

उत्तराखंड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग द्वारा आज जारी किए गए कार्यालय आदेश में बताया गया है क्योंकि डॉ रामविलास यादव (भारतीय प्रशासनिक सेवा), अपर सचिव उत्तराखंड शासन के विरुद्ध थाना सतर्कता सेक्टर देहरादून में मुकदमा पंजीकृत किया गया है

तथा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों में सतर्कता अधिष्ठान द्वारा की जा रही विवेचना में

अपेक्षित सहयोग ना करने व इस प्रकार अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियमावली 1968 के संगत प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित है.

IAS Ram Vilas Suspended

और यह आरोप इतने गंभीर हैं कि उनकी स्थापित हो जाने की दशा में इस अधिकारी को दीर्घ शास्ति दी जा सकती है.

इसलिए अखिल भारतीय सेवाएं नियमावली के प्रावधानों के तहत अपर सचिव डॉ रामविलास यादव को उत्तराखंड शासन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करने की राज्यपाल द्वारा शहर स्वीकृति प्रदान की गई है.

निलंबन की अवधि में डॉक्टर रामविलास यादव सचिव कार्मिक एवं सतर्कता विभाग उत्तराखंड शासन के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे.

गौरतलब है कि डॉ रामविलास यादव द्वारा उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जांच को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी.

जानकारी के मुताबिक उन्हें न्यायालय द्वारा पहले विजिलेंस के समक्ष पेश होने को कहा गया था.

IAS Ram Vilas Suspended

इसके बाद आज दोपहर डॉ रामविलास यादव सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड के मुख्यालय में पेश हुए जहां उनसे पूछताछ की जा रही है रामविलास यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!