
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
मीडिया रिपोर्ट टीएमजेड के अनुसार अमेरिकी रैपर लिल उजी वर्ट ने अपने पसंदीदा पिंक कलर के हीरे को अपने माथे में जड़वाया था जिसे उनके एक फैन ने शो के दौरान उखाड़ दिया था।
डिज़ाइनर कंपनी इलियट से उन्होंने 11 कैरेट का हीरा लिया था जिसकी कीमत $24 मिलियन डॉलर (174 करोड़ से अधिक) है।
इसी साल फरवरी में उन्होंने एक सर्जरी के माध्यम से इसे अपने माथे में जड़वाया था।इसका उन्होंने इंश्योरेंस भी किया था।
अमेरिका के मिआमि में एक शो के दौरान वह अपने फैंस की भीड़ के बीच कूदकर क्राउड सर्फिंग कर रहे थे इसी दौरान किसी फैन ने उनके माथे से यह डायमंड उखाड़ दिया।
हालांकि इसकी वजह से उनके माथे पर कोई ज्यादा क्षति नही पहुंची है।गनीमत यह है कि यह हीरा अब भी उनके पास है।
यह उनका पसंदीदा हीरा है जिसके लिए वह 2017 से कीमत चुका रहे थे।चोरी या खोने के भय से उन्होंने इस डायमंड को अपने माथे में जड़वाया था।