DehradunExclusiveUttarakhand

IAS डॉ. भूपेंद्र कौर औलख ने लिया VRS,ये है वजह

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल आज तक से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. भूपेंद्र कौर औलख ने आज स्वैछिक सेवानिवृत्ति ले ली है।जिसे उत्तराखंड राज्यपाल द्वारा आज मंजूरी दे दी गयी है।

देहरादून : IAS डॉ. भूपेंद्र कौर औलख अपने IPS पति के साथ

डा.औलख 1997 बैच की आईएएस है उनके पति भी उत्तराखंड के एक सीनियर आईपीएस आफीसर हैं।

तो ये है वजह :—

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ भूपेंद्र कौर के त्यागपत्र देने का कारण

उनका विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में Deputy Head के पद पर Dhaka,Bangladesh जाना है।

डॉ भूपेंद्र कौर औलख की अभी 10 साल की सर्विस शेष थी।

वे उत्तराखंड शासन में वर्तमान सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई तथा इससे पूर्व विद्यालयी शिक्षा आदि महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व बखूवी निभाती रहीं है।

डा. औलख अपने कड़क स्वभाव व बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए भी जानी जाती रही हैं।

वैसे तो उनकी नियुक्ति पांच-छ महीने पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) में हो चुकी थी,

परन्तु सरकार उन्हे मंजूरी नहीं दे रही थी जिस कारण उन्हें वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) लेना पडा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!