
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
नई दिल्ली : दिल्ली की एयर हॉस्टेस रोजी संगमा और उनके भांजे सैमुअल संगमा की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में अब गृह मंत्रालय के आदेश पर सीबीआई जांच बैठ गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में रहने वाली एक एयर होस्टेस रोजी संगमा की अचानक तबीयत खराब होने पर बीती 23 जून को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस दौरान रोजी का भांजा सैमुअल संगमा ने अपनी मौसी का वीडियो बनाया जिसमें हालत सुधरने की बात बताई गई है।
इसके बाद कथित तौर पर किसी ने आईसीयू (ICU) में रोजी को आइसक्रीम खिला दी जिससे उसकी मौत हो गई।
इस घटना का जिक्र करते हुए जब सैमुअल संगमा ने वीडियो बनाना शुरू किया तो कथित तौर पर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
रोजी संगमा की मौत के 24 घंटे के अंदर एक होटल के कमरे में सैमुअल संगमा का शव फंदे से लटका मिला।
रोजी संगमा मूल रूप से नागालैंड के दीमापुर की रहने वाली थी।
इस घटना की नागालैंड असम और मेघालय में तीखी प्रतिक्रिया हुई।
लोग रोजी संगमा और सैमुअल संगमा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए।
शोक सभाएं और कैंडल मार्च भी किए गए।
मेघालय के एक सांसद द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर पूरे मामले की जांच के बाद कहीं गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से रोजी संगमा और सैमुअल संगमा की मौत के मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।
यह मामला 24 जून को गुड़गांव के एक अस्पताल में रोजी संगमा की मौत से संबंधित है। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
बाद में, रोजी संगमा के रिश्तेदार सैमुअल संगमा ने आरोप लगाया था कि चिकित्सकीय लापरवाही के चलते रोजी की मौत हुई।
अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ से उनकी कहासुनी भी हुई।
अगले ही दिन, 25 जून को दिल्ली पुलिस को सैमुअल संगमा के निधन की जानकारी मिली।
मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि रोजी संगमा की मौत अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई थी।
उन्होंने सैमुअल संगमा की मौत को लेकर अस्पताल कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है।