
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आज डोईवाला के भानियावाला में एक बाइक की
बिजली के पोल से टक्कर हो गयी
जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।
दोनों ही बाइक सवार ने हेलमेट नही पहना था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर दो व्यक्ति
भानियावाला के संगम चिल्ड्रेन्स एकेडेमी वाली सड़क पर नहर में नहाने गए थे।
जहां से लौटते वक़्त वे संगम स्कूल से लगभग 500 मीटर दूर
सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से जबरदस्त तरीके से टकरा गये।
गणपति डेरी के नजदीक स्थानीय व्यक्ति
सत्यपाल भंडारी ने इसकी सूचना की जिस पर 108 एम्बुलेंस डोईवाला के द्वारा
दोनों घायलों को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
इनमे से एक नेपाली मूल तो दूसरा उत्तर-प्रदेश का बताया जा रहा है।
घायलों में सुभाष पुत्र रामलाल,निवासी भानपुर,यूपी है
जबकि दूसरा घायल बेहद गंभीर अवस्था में है
जिसकी पहचान दिनेश पुत्र मन बहादुर के रूप में की गयी है।