Dehradun

लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे खस्ताहाल सड़क को लेकर सभासद प्रतिनिधि ने दिया ज्ञापन

Councilor representative submitted a memorandum regarding the dilapidated road under Lachhiwala flyover.

देहरादून,24 अक्टूबर 2025 : डोईवाला के मुख्य फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाले पुराने लच्छीवाला मार्ग की बदहाली को लेकर सभासद द्वारा सार्वजानिक निर्माण विभाग को एक ज्ञापन दिया गया है.

जिसमें इस मार्ग के चलते आम जनता की समस्या का जिक्र किया गया है.

सभासद ने विभाग से जल्द इसके निर्माण की मांग की है.

डोईवाला के वार्ड संख्या 20 अंबेडकर नगर अंतर्गत डोईवाला का पुराना लच्छीवाला मार्ग स्थित है.

जिसके ऊपर से भानियावाला-लच्छीवाला फ्लाईओवर गुजरता है

सभासद रीना कोठारी ने इस बाबत एक ज्ञापन के माध्यम से इस मुद्दे के समाधान की मांग की है.

बताया कि फ्लाईओवर बनने के बावजूद आज भी डोईवाला के लोग देहरादून से लौटते वक़्त इसी पुराने मार्ग का इस्तेमाल करते हैं.

यह सड़क अत्याधिक यातायात दबाव और रखरखाव की कमी के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त है.

इस मार्ग से गुजरने वाले स्थानीय लोगों खासकर स्कूली बच्चों और महिलाओं को कईं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

यह मार्ग आम जनता की तकलीफ का कारण बना हुआ है.

सभासद प्रतिनिधि प्रकाश कोठारी ने आज लोक निर्माण विभाग (P.W.D) सहायक अभियंता (A.E) सुरेंद्र सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा है.

बताया कि बरसात के कारण क्षतिग्रस्त सड़क का दुरुस्तीकरण और डामरीकरण किया जाये.

उन्होंने लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे के मार्ग के साथ ही लच्छीवाला फ्लाई ओवर के बगल वाला देहरादून रोड मार्ग,चांदमारी रेलवे फाटक के दोनों ओर के क्षतिग्रस्त हिस्से के निर्माण की मांग की है.

सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह नेगी ने सभासद प्रतिनिधि को आश्वासन दिया है कि इन मुख्य मार्गों को शीघ्र ही ठीक कराने का कार्य शुरू किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!