CrimeDehradun

देहरादून में कचरे के डिब्बे में फेंका था “नवजात शिशु”,अब खुला राज

New born baby was thrown in dustbin in Dehradun, now secret revealed

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :

कब और क्या हुआ ?

यह मामला बीती 18 जनवरी का है

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता की ओर कचरे की डिब्बे रखे हुए हैं

इन्ही डिब्बों के पास झाडियों में एक 2-3 दिन का बच्चा पड़ा हुआ था

यह नवजात शिशु  ग्रे कलर के बैग के अंदर पड़ा हुआ था

मौके पर पहुंची पुलिस

इस नवजात शिशु के बैग में पड़ा होने की सूचना पर देहरादून पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

इस शिशु को पहले रायपुर हॉस्पिटल ले जाया गया

जहां से इसे दून हॉस्पिटल रेफेर कर दिया गया

और फिर मिला एक ‘सुराग”

इस शिशु के बारे में जानकारी जुटाने में पुलिस ने तमाम जतन किये

आख़िरकार पुलिस को मालूम चला कि इस नवजात शिशु का जन्म से होंठ कटा हुआ था,

जिसका जन्म दिनांक 16.01.2024 को दून मेडिकल कालेज में हुआ था

अस्पताल के अभिलेखों में नवजात शिशु के पिता गिरीश भण्डारी व माता नीरजा निवासी शक्ति विहार रायपुर देहरादून पता चला

नवजात शिशु के परिजन 17 जनवरी को उसे कही और इलाज कराने के नाम पर अस्पताल से ले गये थे।

नवजात शिशु के माता -पिता उसे एक बैग में डालकर कचरे के ढेर के पास झाडियों में फेंक दिया था

जिसका सुराग पुलिस CCTV कैमरों के माध्यम से मिला ।

उक्त सम्बन्ध में नवजात शिशु के माता पिता के विरूद्ध थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 30/2024 धारा 317 भादवि पंजीकृत किया गया है।

वर्तमान में नवजात शिशु का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नवजात शिशु की देखबाल हेतु थाना रायपुर से महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!