
देहरादून पुलिस ने ऋषिकेश के एक मंदिर में भगवान् की मूर्तियां तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
> ऋषिकेश के आस्था पथ स्थित मंदिर तोड़फोड़ का मामला
> मंदिर के पुजारी ने इस घटना से “आस्था पर ठेस” बतलायी
> आरोपी द्वार शिवलिंग को बीच से तोड़कर रखा गया था पत्थर
> ऋषिकेश पुलिस ने औजार सहित तोड़फोड़ आरोपी को पकड़ा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : ऋषिकेश के आस्था पथ पर स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने औजार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मंदिर के पुजारी रह गये हतप्रभ
यह मामला पिछले महीने का है जब 26 जुलाई को ऋषिकेश के गुमानीवाला में रहने वाले शिव मंदिर के पुजारी बुद्धि प्रकाश बट ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जब वह सुबह वीरभद्र रोड गली नंबर 3 में आस्था पथ के किनारे स्थित गौरी शंकर मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा भगवान के मंदिर की मूर्तियों को ध्वस्त कर दिया गया है.
असामाजिक तत्व के द्वारा भगवान शिव परिवार की सभी मूर्तियों को तोड़ दिया गया था इसके साथ ही शिवलिंग को बीच में से तोड़कर उस पर पत्थर रख दिया था मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य से सभी की आस्था को ठेस पहुंची है.
मुखबिर की सूचना पर दबोचा आरोपी
इंस्पेक्टर ऋषिकेश ने इस मामले में तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए असामाजिक तत्व को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सर्विलांस लगाने के साथ ही जब मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो जानकारी मिली की इस घटना का आरोपी मंदिर में तोड़फोड़ करने के लिए प्रयोग किए गए औजार के साथ भरत विहार तिराहा हरिद्वार रोड पर मौजूद है तो पुलिस में तत्काल ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
तो इसलिए तोड़ी मूर्तियां
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मंदिर में मूर्तियों की तोड़फोड़ के आरोपी श्यामल यादव ने बताया कि वह काले की ढाल ऋषिकेश का रहने वाला है और मूल रूप से वह पीलीभीत उत्तर प्रदेश का निवासी है.
उसने बताया कि कहीं ठेकेदारों के द्वारा उसे काम के पैसे ना देकर उसके साथ धोखा किया गया जिससे वह डिप्रेशन में चला गया और आक्रोश में आकर मंदिर की मूर्तियों को इसलिए तोड़ दिया कि एक विशेष वर्ग समुदाय इसे अपने धर्म के प्रति अपमान समझेगा तथा आपस में लड़ाई झगड़ा करेगा.
पुलिस द्वारा आरोपी के पास से लोहे की हथौड़ी को बरामद किया गया है.
पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर शिवराम चौकी प्रभारी एवं कॉन्स्टेबल संदीप छाबड़ी सचिन सैनी और संदीप राठी शामिल रहे.