विभिन्न गतिविधियों और रंगारंग कार्यक्रम के साथ जेवीसी कॉलेज,डोईवाला का स्काउट एंड गाइड कैंप संपन्न
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के लालतप्पड़ माजरी ग्रांट स्थित जगन्नाथ विश्वा कॉलेज आफ एजुकेशन के द्वारा दो दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया गया
कॉलेज निदेशक जयपाल गांधी ने बताया कि माजरी ग्रांट के लाल तप्पड़ में कॉलेज के B.Ed छात्र-छात्राओं के द्वारा 8 जनवरी 2024 से 9 जनवरी 2024 को इस शिविर का आयोजन किया गया
इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का भाव जागृत और पुष्ट करना है
एक समाज और राष्ट्र में स्काउट किस प्रकार अपना योगदान प्रदान कर सकता है इसे रेखांकित करते हुए कैंप में कईं गतिविधियां की गयी
स्काउट का सर्वांगीण विकास केंद्रित यह शिविर बेहद लाभप्रद रहा
यह कैंप प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेगी और जिला आयुक्त शांति रतूड़ी के निर्देशन और सानिध्य में संपन्न कराया गया
श्री गांधी ने बताया कि दो दिनों तक चले इस कैंप में विद्यार्थियों ने सामान्य जीवन और आपात स्थितियों में काम आने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यों में प्रशिक्षण प्राप्त किया
इस कैंप के दौरान अलग-अलग प्रकार की गांठ बनना ,शिविर बनाना ,विभिन्न प्रकार की तालियां बजाना और किसी भी आपात स्थिति के मद्देनजर प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया
इस शिविर के समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई
जिसमें विद्यार्थियों ने अपने उत्तराखंड की गढ़वाली-कुमाऊनी संस्कृति की प्रस्तुतियों के साथ ही देश के अलग-अलग प्रान्त की संस्कृति को जाना और प्रस्तुत किया
इस शिविर के अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर जयपाल गांधी, कविता गांधी ,डॉक्टर बबीता चौधरी ,डॉक्टर सरिता ,डॉक्टर प्रतिमा ,अरुण भट्ट ,मुकेश कुमार ,मंजू शुक्ला आदि उपस्थित रहे