डॉ. स्वामी राम के 25वें महासमाधि दिवस पर सच्चिदानंद भारती हुए सम्मानित,21 कर्मचारियों को बेस्ट एम्प्लॉईज़ अवॉर्ड

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107
-पर्यावरणविद् सच्चिदानंद भारती को स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया
-संस्थान के 21 कर्मचरियों को भी सम्मानित किया गया
देहरादून : एचआईएचटी संस्थापक डॉ.स्वामी राम का 25वां महासमाधि दिवस सादगी के साथ मनाया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि जगदगुरु संन्यास आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी अभिषेक चैतन्य गिरी ने कहा कि ‘प्रेम, सेवा व स्मरण’ की मूल भावना के उद्देश्य से डॉ.स्वामी राम ने 1989 में हिमालयन इंस्टिट्यूट की स्थापना की।
एचआईएचटी के अध्यक्षीय समिति के सदस्य डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि एसआरएचयू युवाओं को स्वरोजगार मॉडल की तरफ प्रोत्साहित कर रही है।
पर्यावरणविद् सच्चिदानंद भारती को स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2020
‘पाणी-राखो’ आंदोलन के प्रणेता सच्चिदानंद भारती को पौड़ी जिले के उफरैंखाल क्षेत्र में वर्षा जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस वर्ष के ‘स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2020’ से नवाजा गया है।
पुरस्कार के तौर पर उन्हें पांच लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
पाणी-राखो आंदोलन के प्रणेता सच्चिदानंद भारती ने उफरैंखाल में गाडखर्क की सूखी पहाड़ी को हराभरा करने की ठानी। 1982 में दूधातोली लोक विकास संस्थान की स्थापना की।
इस मुहिम के तहत इस सूखी पहाड़ी पर बारिश की बूंदों को सहेजने के लिए क्षेत्र के महिला और युवक मंगल दलों की मदद से हजारों की संख्या में छोटी- छोटी जल तलैंया बनाई गई।
40 लाख वृक्षों को रोपित किया गया तथा वर्षा के जल के संग्रहण हेतु 30,000 छोटे-छोटे खड्डों की खुदाई की गयी।
पानी के कार्य की यह मुहिम रंग लाई और कुछ वर्षों में गाडखर्क की सूखी पहाड़ी न सिर्फ हरी-भरी हो गई, बल्कि वहां से निकलने वाली बरसाती नदी भी सदानीरा में तब्दील हो गई।
पर्यावरणविद सच्चिदानंद भारती को विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय पुरुस्कारों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
इसमें उत्तराखण्ड ग्रीन अवार्ड (2011), महात्मा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार (2013) तथा इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार (2015) आदि प्रमुख हैं।
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में इनके प्रयासों की सराहना ’नेशनल जियोग्रफिक’ द्वारा वर्ष 2011 में प्रकाशित पुस्तक ‘रिटन इन वाटर’ में की गई है। अमेरिका की ’इंटरनेश्नल अशोका फेलोशिप’ भी प्राप्त है।
एसआरएचयू बेस्ट इंप्लवाई अवॉर्ड-2020
बेस्ट टीचर अवॉर्ड-डॉ.तरुणा शर्मा, बेस्ट क्लीनिशियन अवॉर्ड- डॉ.शहबाज अहमद
बेस्ट पैरा-क्लीनिकल इंप्लाई अवॉर्ड- डॉ.अरुण पाठक, शिजु देवाशैया, युद्धवीर सिंह, रजनी प्रसाद, सीमा के.चौधरी, टॉम एंटॉनी, खोरेन बारा, जेम्स रॉबर्ट मेसी, मनमोहन सिंह बिष्ट
बेस्ट नॉन क्लीनिकल इंप्लाई अवॉर्ड- देवेंद्र प्रसाद, गौरव सिंह रावत, नरेश सिंह, दीपक सिंह, अजय सिंह, सुदेश रानी, नंदन सिंह, इंद्र सिंह सोलंकी
बेस्ट आरडीआई इंप्लाई अवॉर्ड– डॉ.वीरेंद्र दत्त सेमवाल, कमल नयन जोशी
इसके अलावा विरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्वामी राम साधक ग्राम के प्रमुख स्वामी ऋतवान भारती, विक्रम सिंह, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.सीएस नौटियाल, रजिस्ट्रार डॉ.विनीत महरोत्रा, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.रेनू धस्माना, साधना मिश्रा, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ज्योति द्विवेदी ने किया।