DehradunUttarakhand

“फन,लर्निग और एंजॉय” से भरपूर रहा डोईवाला के होली एंजेल स्कूल का समर कैंप

डोईवाला के लाल तप्पड़ में स्थित होली एंजेल स्कूल में आयोजित किये गये “समर कैंप” का समापन हो गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : डोईवाला के लाल तप्पड में स्थित होली एंजल स्कूल में विगत दस दिनों से चल रहे समर कैंप में बच्चों ने खेल -कूद के साथ -साथ अन्य कई ज्ञानवर्धक गतिविधियों में प्रतिभाग किया.

02-06-2022 से समर कैंप का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय सेना से सेवानिवृत वाई बी थापा , बगीचा सिहं , विनोद पाल,किशन थापा आदि उपस्थित थे.


समर कैंप में लगभग 400 बच्चों ने क्रिकेट,फुटबाल,बालीबाल ,रोलर स्कैंटिग,चेस, म्युजिक,डांस,फेस पेंटिंग ,आर्ट एंड क्राफ्ट,जिमनास्ट,वुषु योग,स्पोकन इंग्लिश आदि गतिविधियों में भाग लिया।

समर कैंप में विद्यालय के छात्रों के अलावा अन्य विद्यालय साई बाबा स्कूल, सन्त कबीर एकेडमी , एनÛडीÛ एसÛ , आरÛपीÛ एसÛ , एनÛ जीÛ एÛ , हिमालयन पब्लिक स्कूल,दून ग्रामर स्कूल,क्राइस्ट स्कूल,माउन्ट लिट्रा आदि स्कूलों के बच्चों ने बढ-चढ कर भाग लिया छात्रों को खेल का प्रशिक्षण देने के लिए देहरादून,मसूरी और ऋषिकेश से प्रशिक्षकों को बुलाया गया था.

विगत दिवस समर कैंप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड लेफिटनेंट कर्नल रोहित मिश्रा,विशिष्ट अतिथि प्रज्ञा अग्रवाल तथा सूरज त्राटक आदि उपस्थित थे।जिनके द्वारा समापन समारोह के अवसर पर प्रतिभागियों कों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

होली एंजल स्कूल के निदेषक डा आकाश कुसुम बछेती ने कहा कि खेल कूद के माध्यम से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है.

विद्यालय के प्रिंसिपल जाॅन डेविड नन्दा ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यही सही समय है जिसमें छात्रों के अन्दर संस्कारों के बीज बोये जा सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकगण,स्टाफ आदि ने भी भरपूर सहयोग दिया.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!