DehradunUttarakhand

राजनीतिक बैनरों से छिपी डोईवाला चौक पर शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति

Statue of martyr Durgamall at Doiwala Chowk hidden by political banners

देहरादून 21 अक्टूबर 2024 ,( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में आजाद हिन्द फौज के मेजर शहीद दुर्गामल्ल की डोईवाला चौक पर लगी प्रतिमा राजनैतिक बैनर की ओट में हो गयी है

जिससे इस प्रतिमा की दृश्यता बाधित हो रही है

इस प्रतिमा के सामने एक अघोषित पार्किंग बन गयी है

जहां सुबह जीप तो दिन भर ई-रिक्शा इत्यादि वाहन शहीद की मूर्ति के सामने खड़े रहते हैं

बैनर की ओट में हुई शहीद की प्रतिमा

देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले एक शहीद के लिए हमारा समाज कितना संवेदनशील है

इसके साथ ही अधिकारीगण इसको लेकर कितने सजग हैं

इसका एक जीता जागता उदाहरण डोईवाला चौक बाजार पर देखने को मिल रहा है

जहां देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा के आगे के हिस्से को राजनीतिक दलों के बैनर टांगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है

क़ानूनी कार्रवाई का प्रावधान

वर्तमान में बैनर की वजह से शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति पीछे हो गई है

और राजनीतिक बैनर आगे हो गए हैं

हालांकि ऐसा किए जाने पर कानूनी कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है

लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है

नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा घोड़े पर सवार शहीद दुर्गामल्ल की एक प्रतिमा डोईवाला चौक बाजार पर रेलवे स्टेशन मार्ग पर लगाई गई है

ठीक ऐसी ही एक प्रतिमा पूर्व से ही भारतीय संसद के बाहर लगी हुई है

इस मूर्ति के सामने किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधि जिससे मूर्ति की दृश्यता पर कोई प्रभाव पड़ता हो

लोक संपत्ति विरूपण की श्रेणी में आती है

जो की कानूनी अपराध है

नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा इस मूर्ति के दोनों ओर चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं

जिसमें स्पष्ट रूप से कहा है की शहीद मेजर दुर्गामल्ल की मूर्ति के सामने बैनर लगाना मना है

यदि कोई व्यक्ति मूर्ति के सामने क्रॉस बैनर लगता है तो उसे हटा दिया जाएगा

और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी

गजब,चेतावनी बोर्ड को ही ढ़क दिया

गजब की बात तो यह है कि इस चेतावनी बोर्ड के बावजूद मूर्ति के सामने क्रॉस रोड बैनर लटका दिए गए हैं

इस पर तुर्रा यह है की दाहिनी और के चेतावनी बोर्ड के ऊपर भी एक बोर्ड लगा दिया गया है

जिससे की मूर्ति के दाहिनी ओर का चेतावनी बोर्ड भी ढक गया है

गोरखा समुदाय ने जतायी आपत्ति

हेल्प क्रॉस संस्था के संस्थापक विशाल थापा ने शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति के सामने क्रॉस रोड़ बैनर टांगने पर आपत्ति जतायी है

श्री थापा ने कहा कि पूर्व में भी स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया था

लेकिन इसकी पुनरावृत्ति होना आपत्तिजनक है

वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान कमल थापा ने कहा कि डोईवाला चौक पर शहीद मेजर दुर्गामल्ल जी की प्रतिमा के सामने न तो वाहन,ठेली इत्यादि खड़ी होनी चाहिये

और न ही किसी प्रकार का कोई बैनर लगा होना चाहिए

हम स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!