CrimeDehradun

सोशल मीडिया के भ्रामक मैसेज को लेकर SSP देहरादून का एक्शन

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में आयोजित किये जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक भ्रामक मैसेज प्रसारित किया जा रहा है,

जिसे लेकर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया में एक मैसेज पब्लिश किया जा रहा है जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान आगामी 10 दिसम्बर 2023 तक देहरादून में इन्टरनेट सेवाएं बाधित होने की सूचना प्रसारित की जा रही है।

उक्त मैसेज पूर्णत: भ्रामक है

एसएसपी ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान किसी भी टेलीकॉम कंपनी कोई भी सेवाएं बाधित नहीं की जा रही हैं।

दून पुलिस द्वारा उक्त भ्रामक सूचना को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कडी कार्यवाही की जा रही है।

एसएसपी ने आम-जनमानस से अनुरोध किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही इस प्रकार की किसी भी भ्रामक सूचना को प्रचारित-प्रसारित करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!