Dehradun

“हुनर से मिलेगी कामयाबी”, “सूर्य मित्र सम्मान समारोह” में बोले डॉ. विजय धस्माना

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से
जुड़ने के लिए वाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में हिमालयन स्कूल ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज व स्कील डेवलेपमेंट काॅपरेशन की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

“सूर्य मित्र सम्मान समारोह” कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए SRHU के कुलपति डॉ. विजय धस्माना

दो दिवसीय सूर्य मित्र सम्मान समारोह कार्यशाला में लगभग 200 से ज्यादा छात्रों को पहले दिन साक्षात्कार के लिए बुलाया गया।

जिसमें 55 छात्रों को जाॅब के लिए चयनित कर अडानी मैन पाॅवर, एडोस रिन्यूऐबल, मित्तल मशीन प्राइवेट लिमिटेड के लिए चयन किया गया।

कार्यक्रम में कुलपति डाॅ. विजय धस्माना ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी जाॅब को ईमानदानी, लगन व मेहनत के साथ करें।

उन्होंने कहा कि काम करने के लिए हुनर का होना आवश्यक है। वहां मौजूद उपस्थित छात्रों से उन्होंने कहा कि अपने अंदर काबिलियत पैदा करें कामियाबी खुद ब खुद आ जायेगी।

नेशनल इंस्टिट्यूटऑफ़ सोलर एनर्जी के डायरेक्टर जनरल अरूण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस फील्ड में जाॅब की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने चयनित छात्रों से कहा कि सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करें, इससे आप मुकाम हासिल कर सकते हैं।

कार्यशाला में अरूण कुमार त्यागी ने कहा कि कंपनी में कम से कम एक साल लगातार काम जरूर करें बीच में अपनी जाॅब को न छोड़े।

“सूर्य मित्र सम्मान समारोह” कार्यशाला SRHU,जॉलीग्रांट,डोईवाला,देहरादून

नौकरी को आप अपनी ट्रेनिंग समझें इससे आपको आगे चलकर सफलता मिलेगी, अगर कोई अपना काम भी शुरू करे तो उसे अनुभव रहेगा।

प्रोजेक्ट ऑफिसर केतुल आचार्य ने छात्रों को कहा कि उनका उद्देश्य यहां पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार देना है। इस अवसर पर चयनित छात्रों को प्रशस्ति पत्र व जाॅब लेटर प्रदान किए गए।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, बिहार व उत्तराखंड से सूर्य मित्र परियोजना प्रशिक्षुओं के तैयार किए हुए सर्वक्षेष्ठ सोलर वर्किग माॅडलस जिनमें सोलर चलित एयर प्यूरिफायर, सोलर चलित ई-रिक्शा, सोलर चलित माइक्रो इन्वर्टर को पुरस्कृत किया गया।

55 चयनित अभयार्थियों को जाॅब लेटर व कार्यरत सूर्य मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रमेश चंद्र पेटवाल, डाॅ. मुकेश बिजल्वाण, डाॅ. आलोक सकलानी, डाॅ. रोमिल भटकोटी,

राजपाल सिंह रावत, गिरीश उनियाल, डाॅ. गिरिश उनियाल, रिचा राव, संजीव बिंजौला,

तुषार भट्नागर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!