DehradunPolitics

भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर के साथ बजरंग दल,विहिप के बीच सुलह,विवाद सुलझा

100 प्रतिशत ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107

देहरादून : नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली गयी रैली के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर और विहिप,बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच हुआ विवाद अब सुलझ गया है।

कब और क्या हुआ था ?

बीती 18 जनवरी को डोईवाला के एक वेडिंग पॉइंट से CAA के समर्थन में भाजपा द्वारा रैली निकालने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर के द्वारा

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा “दे के रहेंगें आजादी”,”ले लो भईया आजादी” जैसे नारों पर आपत्ति जताते हुए सख्ती की गयी।

विहिप और बजरंग दल का आरोप है कि उनके साथ जिलाध्यक्ष ने धक्का-मुक्की और अभद्रता की है।

इसके अगले ही दिन इन कार्यकर्ताओं ने डोईवाला के मुख्य मार्ग पर भाजपा जिलाध्यक्ष की शवयात्रा का आयोजन किया।इसके साथ ही संगठन द्वारा उन्हें पद से हटाने करने की मांग की गयी।

इसके ठीक एक हफ्ते बाद इन संगठनों के द्वारा जिलाध्यक्ष के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की घोषणा कर दी गयी।

क्या लिखा है विहिप और बजरंग दल की प्रेस विज्ञप्ति में :—-

18 जनवरी को सीएए के समर्थन में आयोजित रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर द्वारा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के बैनर फाड़ने व भगवा ध्वज का अपमान करने पर जो विवाद चल रहा था

वह आज दोनों पक्षों के द्वारा बैठकर मध्यस्था कर खत्म हो गया है भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर द्वारा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल डोईवाला से उनके द्वारा की गई गलती की माफी मांग कर दोनों पक्षों मैं सुलह हो गई है

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का कहना है कि कल दिनांक 28 जनवरी को उनके द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक धरना डोईवाला में होना सुनिश्चित किया गया था जो कि आज मध्यस्थता होने पर समाप्त कर दिया गया 

विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल डोईवाला से मुख्य उपस्थिति

अंकित राजपूत संयोजक बजरंग दल डोईवाला

राकेश सिंह नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद

अविनाश सिंह नगर सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल

सुमित वर्मा प्रखंड सह संयोजक बजरंग दल

अनिल खत्री जिला सह संयोजक बजरंग दल

अभिषेक सिंह प्रखंड सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद डोईवाला

अजय कुमार जिला सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद ऋषिकेश
सोनकर गोपाल आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!