DehradunUttarakhand

गुलदार हमले की कवरेज में घायल पत्रकार रजनीश सैनी को अनुपमा रावत ने किया सम्मानित

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : डोईवाला के भानियावाला क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गुलदार हमले की कवरेज के दौरान घायल पत्रकार को वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अनुपमा रावत में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत आज डोईवाला पहुंची।

जहां उन्होंने दो दिन पूर्व गुलदार हमले की कवरेज के दौरान घायल पत्रकार रजनीश सैनी की हौसला अफजाई की।

अनुपमा रावत ने कहा कि पत्रकारिता स्वयं में चुनौतीपूर्ण है। साहसी और जोखिम पूर्ण पत्रकारिता करते हुए रजनीश सैनी ने प्रदेश के पत्रकारों का मान बढ़ाया है।ऐसी विकट परिस्थितियों में सभी पत्रकारों को अपने प्राणों की रक्षा का भी पूरा-पूरा ख्याल रखना चाहिए। हमें समझना चाहिए के पत्रकार कितनी विपरीत परिस्थितियों में आपने जीवन को संकट में डालकर किस तरह से हम तक खबरें पहुंचाते हैं।

इस अवसर पर अनुपमा रावत ने एक प्रतीक चिन्ह देकर स्थानीय पत्रकार रजनीश सैनी को साहसिक और जोखिमपूर्ण पत्रकारिता के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य मधु थापा,किसान कांग्रेस अध्यक्ष उमेद बोरा,नगर उपाध्यक्ष कांग्रेस नवीन मिश्रा,पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ,एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ,

महिला कांग्रेस सेवा दल प्रदेश महासचिव सोनी कुरैशी,संगीता तोमर,आरिफ अली,अंकित सोलंकी,प्रवीण शर्मा, किशोर थापा,इंदरजीत सिंह,मोहित सैनी,प्रियंका सैनी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!