कोरोना मरीजों के लिए खास घड़ी “मोनाल” तैयार,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ऑनलाइन की लॉन्च

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश ने
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए एक घड़ी रूपी डिवाइस तैयार किया है।
जिसे उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल का नाम दिया गया है।
सोमवार को एम्स में सभी प्रमुख चिकित्सकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस इलेक्ट्रॉनकि डिवाइस का उद्घाटन किया।

क्या है ये “मोनाल” घड़ी :—
एम्स निदेशक प्रो रवि कांत ने बताया कि मोनाल एक रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम है।

यदि एम्स की कोविड-19 ओपीडी में किसी व्यक्ति में कोरोना के प्राथमिक लक्षण मिलते हैं तो उन्हें ये “मोनाल” डिवाइस उपलब्ध करायी जाएगी।
इसके माध्यम से वह व्यक्ति अपने घर पर रहते हुये भी सीधे एम्स के डॉक्टरों के संपर्क में रहेगा।
कैसे काम करेगी ये घड़ी (मोनाल डिवाइस) :—
इस डिवाइस में एक चिप लगी है जो कोरोना के लक्षणों वाले
मरीज के दिल की धड़कनों, सांस की गति, ऑक्सीजन की मात्रा व अन्य सभी गतिविधियों की जानकारी देती रहेगी।
यह डिवाइस इंटरनेट में 2G स्पीड के जरिए संचालित किया जा सकता है।
यदि इस सिस्टम से जुड़े किसी मरीज की तबियत अचानक खराब होती है तो यह डिवाइस सिस्टम स्वयं ही मॉनिटरिंग टीम को इस बारे में समय रहते सूचित कर देगी
जिससे मरीज को टाइम पर इमरजेंसी ईलाज मिल पायेगा।
इसके माध्यम से मोबाइल और वीडियो के जरिए मरीज के साथ संवाद कायम करना आसान होगा।
यदि किसी मरीज में कोविड-19 लक्षण बढ़ जाते हैं तो उन्हें जरूरी जांच के बाद AIIMS की संबंधित यूनिट में रखा जाएगा।
इस डिवाइस का 200 से अधिक मरीजों पर सफल परीक्षण किया जा चुका है।