CrimeDehradun

खास खबर : रिलायंस डकैती आरोपी ने पुलिस पर किया कथित हमला,जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड का चर्चित रिलायंस ज्वैलरी डकैती मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया है

इस डकैती का एक आरोपी पुलिस की पकड़ के दौरान हमलावर हो गया

जिसे काबू करने के लिए किए गए फायर में वह जख्मी हो गया है

देहरादून पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रिलायंस डकैती मामले में देहरादून पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था

रिलायंस डकैती के इस आरोपी विक्रम के ऊपर ₹200000 का इनाम है

कल देर रात जिस वक्त देहरादून पुलिस विधिक कार्रवाई और हथियार बरामद कर रही थी

इसी दौरान आरोपी विक्रम द्वारा कथित तौर पर पुलिस के ऊपर हमला कर दिया

जिस दौरान वह घायल हो गया है

देहरादून पुलिस का कहना है कि देर रात गहन पूछताछ और कानूनी कार्रवाई करने के बाद जब पुलिस आरोपी विक्रम को हथियार की रिकवरी के लिए देहरादून के प्रेम नगर के जंगल एरिया में लेकर गई

तो इसी दौरान पुलिस पर हथियार की रिकवरी की प्रक्रिया के दौरान विक्रम ने जानलेवा हमला कर दिया

पुलिस का कहना है कि इस संयुक्त टीम ने बचाव में फायर किया जिससे आरोपी विक्रम के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया

गौरतलब है कि 9 नवंबर 2023 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के शहर के बीचो-बीच राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वैलरी में डकैती डाली गई थी

यह डकैती जिस दिन डाली गई उस दिन देश की राष्ट्रपति देहरादून के दौरे पर थी

14 करोड रुपए की इस डकैती को लेकर देहरादून पुलिस ने तमाम प्रयास किया

जिसके चलते रिलायंस डकैती की इस घटना और साजिश में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं

दो आरोपी ज्यूडिशल कस्टडी के बाद पुलिस कस्टडी में भी लिए गए

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!