सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के बाजावाला गांव में एक
किसान के खेत में घुस आये मोटे-ताजे
अजगर को रेस्क्यू करने में ग्रामीणों को
अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ गयी।
वीडियो देखें :—
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सुबह जब
बाजावाला निवासी अयूब नामक किसान अपने
खेत में गये तो उनका आमना-सामना विशालकाय अजगर से हो गया।
जिसे देखकर उनके होश उड़ गये
क्यूंकि उन्हें लगा कि खेत में काम करते हुये अगर धोखे से
अकेले में अजगर ने उन्हें जकड़ लिया
तो उनके प्राण मुश्किल में पड़ सकते हैं।
अयूब ने फोन कर कुड़कावाला निवासी
नत्था सिंह के पुत्र सोनू को मौके पर बुलाया।
सोनू पहले से ही वन विभाग में नौकरी करता है।
मौके पर अयूब के भाई याकूब अली और
खुर्शीद हसन सहित अन्य ग्रामीण भी पहुंच गये।
जंगलात के अनुभवी सोनू ने ग्रामीणों के
साथ मिलकर बिना कोई हानि पहुंचाये
आखिरकार लगभग 14 फ़ीट लम्बे अजगर को काबू कर ही लिया।
एक बोरे में डालकर अजगर को सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया गया।